
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की उम्र 40 के पास है लेकिन उन्होंने खुद को इतना फिट रखा है कि उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके साथ ही वो जिम में जाकर पसीना बहाना नहीं भूलती हैं।अब एक्ट्रेस की मेहनत का असर भी दिखने लगा है और उन्होंने अपने स्लिम फिगर की फोटो शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
View this post on Instagram
जिम फोटोज में स्लिम लगी एक्ट्रेस
फिटनेस डीवा रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा पर जिम फोटोज अपलोड की है जिसमें वो ब्लैक जिम वियर में दिख रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि रानी ने खुद को शेप में ला दिया है और अपने बल्की फिगर को कर्वी और स्लिम बना दिया है। एक्ट्रेस की बॉडी पर जिम में पसीना बहाने का असर साफ दिख रहा है और यूजर्स उनकी मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- काम और जिम एक साथ हो रहे हों तो चेहरे पर थकान दिखना सामान्य बात है.. इसे कहते हैं काम और स्वस्थ जीवनशैली का सही संतुलन।
View this post on Instagram
यूजर्स ने बताया इंस्पिरेशन
रानी की तारीफ कर एक यूजर ने लिखा-खुश महसूस करें मैडम वर्कआउट वीडियो के साथ मैम जिम रील्स और अधिक वीडियो डाले…इससे हमें मोटिवेशन मिलता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-दीदी सबसे अच्छी और मजबूत लग रही हैं। एक अन्य ने लिखा- आपके चेहरे पर थकान साफ़ झलक रही है… लेकिन फिर भी आप बहुत शक्तिशाली और ऊर्जावान दिख रहे हैं। काम की बात करें तो रानी फिलहाल जमुनिया नाम के सीरियल में दिख रही हैं,जबकि वो अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया में दिखने वाली हैं।