newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रेकअप से मूव ऑन कैसे करें..!, रानी चटर्जी ने बताया सटीक तरीका

Rani Chatterjee told how to move on from a breakup: बता दें कि हाल ही में रानी ने अपने मंडे मोटिवेशन की जिम फोटोज डाली है जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। काम की बात करें तो रानी एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रानी का शेड्यूल इस साल बहुत ही बिजी है क्योंकि वो बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं। हाल ही में रानी चटर्जी का सीरियल जमुनिया आ रहा है, जिसमें वो मधुमिता का रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो फिल्म चुगलखोर बहुरिया में भी काम दिख रही हैं लेकिन इसी बीच रानी लव गुरु बन गई हैं और दूसरों को ब्रेकअप से मूव ऑन होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

रानी ने दिए फैंस के सारे सवालों के जवाब

रानी ने अपने फैंस के साथ आस्क मी सेशन रखा है जिसमें रानी के फैंस रानी से सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने रानी ने पूछा- क्या मूव ऑन करना आसान होता है। इस पर रानी ने फैन से कहा- हां बहुत आसान है…अगर किसी ने आपको रुलाया है तो उसे आपको याद नहीं करना चाहिए..आप किसी के रोने के लिए जन्म नहीं लिए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप किसी के साथ प्यार में नहीं है। इस पर रानी ने कहा- क्योंकि कोई मेरे साथ प्यार में नहीं है। रानी ने ऐसे ही बहुत सारे सवालों के जवाब दिए हैं। फैंस ने भी रानी से कई सवाल पूछे हैं।


काम में बिजी हैं रानी चटर्जी

बता दें कि हाल ही में रानी ने अपने मंडे मोटिवेशन की जिम फोटोज डाली है जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। काम की बात करें तो रानी एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। उनकी फिल्म मायके की टिकट कटा दी पिया और प्रिया ब्यूटी पार्लर रिलीज के लिए तैयार है। दोनों का शानदार ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वो अम्मा और चुगलखोर बहुरिया में भी दिखने वाली हैं।