newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैसा होगा आम्रपाली दुबे का होने वाला ससुराल, एक्ट्रेस ने रील पर बनाए सारे गुण

Amrapali Dubey Latest reel: आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया रील्स का दीवाना हर कोई है और एक्ट्रेस अपनी क्यूट एक्सप्रेशन से फैंस का दिल भी जीत लेती हैं। अब एक्ट्रेस ने ससुराल गेंदा फूल गाने पर रील बनाई है, जिसमें वो फूल वाली प्रेंटेड साड़ी में ही दिख रही हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत का बड़ा चेहरा और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हर किसी को पसंद हैं। एक्ट्रेस की सोलो से लेकर निरहुआ तक के साथ फिल्म फैंस के बीच काफी पॉपुलर होती हैं।  फिलहाल एक्ट्रेस सास-बहू और यमराज की शूटिंग कर रही है लेकिन उनकी ऐसी कई फिल्में हैं..जो अभी पर्दे पर आना बाकी है। एक्ट्रेस की मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, रोजा, सीआईडी बहू और मधुमति  शामिल हैं। इतने काम के बीच भी आम्रपाली दुबे मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं और अपनी क्यूट अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं….तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


क्यूटनेस से उड़ाए होश

आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया रील्स का दीवाना हर कोई है और एक्ट्रेस अपनी क्यूट एक्सप्रेशन से फैंस का दिल भी जीत लेती हैं। अब एक्ट्रेस ने ससुराल गेंदा फूल गाने पर रील बनाई है, जिसमें वो फूल वाली प्रेंटेड साड़ी में ही दिख रही हैं और एक घरेलू महिला की तरह दिख रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस भोजपुरी गाने ससुराल गेंदा फूल पर रील बना रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ससुराल गेंदा फूल…। ये वीडियो उन्होंने अपनी फिल्म सास-बहू और यमराज के सेट से ही बनाई है, जहां वो अपने को स्टार्स के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AYAZ A KHAN (@ayazkhanactor)


दो एक्टर्स के साथ करेगी रोमांस

बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस दो हीरो के साथ शूटिंग कर रही हैं, एक हैं विक्रांत सिंह..जिनकी अक्षरा सिंह के साथ भी फिल्म रूद्र शक्ति आ रही है, जबकि दूसरे हैं एक्टर एजाज खान। फिल्म कॉमेडी से भरी होने वाली है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म मधुमति का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हॉरर कॉमेडी है। अभी तक फिल्म के रिलीज की डेट नहीं आई है लेकिन जल्द ही फिल्म को टीवी पर रिलीज किया जाएगा। वहीं एक्ट्रेस की फिल्म माई और निरहुआ हिंदुस्तानी 4 यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।