newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hrithik Roshan: एक ही फ्रेम में तोता-मैना की तरह चिपके दिखें ऋतिक और सबा, देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म, देखें फोटोज

Hrithik Roshan: खबरों की माने तो ऋतिक और सबा दोनों ही अब इस रिश्ते को शादी तक ले जाने की सोच रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

नई दिल्ली। लव इज इन द एयर… जी हां, बॉलीवुड के लवी-डवी कपल यानि कि ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रौशन और उनकी गॉर्जियस गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों अर्जेंटीना का मौसम अपने प्यार से गुलजार करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक और सबा वेकेशन मनाने इन दिनों अर्जेंटीना गए हुए हैं। जहां से इस कपल की रोमांटिक फोटोज फ़िलहाल सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर बढ़ा रही हैं। आपको बता दें कि ऋतिक और सबा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। सबा अक्सर ऋतिक की फैमिली गेदरिंग्स में भी नजर आती हैं।

सबा और ऋतिक इन दिनों अर्जेंटीना में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जेंटीना डायरीज से अपनी और ऋतिक की दो फोटोज शेयर की हैं। सबा ने पहली फोटो ऋतिक रौशन की शेयर की है, जिसमें ब्लैक कैप और ब्लैक टी-शर्ट पहने ऋतिक हमेशा की तरह हैंडसम हंक लग रहे हैं। सबा ने फोटो पर लिखा है ‘माय हिपो हार्ट’ ये फोटो किसी रेस्त्रां की है।

दूसरी फोटो में सबा और ऋतिक एक साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में बिनि पहने सबा और ऋतिक दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं। सबा और ऋतिक की ये फोटो Buenos Aires की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

खबरों की माने तो ऋतिक और सबा दोनों ही अब इस रिश्ते को शादी तक ले जाने की सोच रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।