newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fighter First Review: देशभक्ति के रंग से सराबोर है ऋतिक-दीपिका की ”फाइटर”, देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

Fighter First Review: फाइटर को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की ”फाइटर” एक एरिअल एक्शन ड्रामा है जिसमें देशभक्ति और इमोशन का तड़का बखूबी लगाया गया है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डाल लेते हैं फाइटर के रिव्यू पर…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फाइटर इस साल की पहली बड़ी थिएट्रिकल रिलीज फिल्म है। इस फिल्म को वार और पठान जैसी फ़िल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फाइटर को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की ”फाइटर” एक एरियल एक्शन ड्रामा है जिसमें देशभक्ति और इमोशन का तड़का बखूबी लगाया गया है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डाल लेते हैं फाइटर के रिव्यू पर…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

क्या है कहानी ?

ऋतिक की ”फाइटर” देश की रक्षा करने वाले बहादुर एयरफोर्स के जवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इस फिल्म में पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म के प्लॉट को काफी बारीकी से बुना गया है जिसमें कहानी जैसे-जैसे सामने आती है कुछ हैरान कर देने वाले विजुअल्स, एरियल कॉम्बैक पोर्शन, सिटीमार डायलॉग और एक लार्जर देन लाइफ स्क्रीन एक्सपीरियंस… सबसे जरुरी बात कि फाइटर उन बहादुरों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है जो दिन रात देश की सेवा में समर्पित रहते हैं। बाकी इस देशभक्ति को एक्सपीरिएंस करने के लिए आपको खुद थिएटर जाना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viacom18 Studios (@viacom18studios)


कैसी है एक्टिंग?

एक्टिंग की बात करें तो बिना किसी शक ऋतिक रौशन पूरी फिल्म के शो स्टॉपर हैं। ऋतिक पूरी फिल्म में जबरदस्त लगे हैं, फिर चाहे वीरता का परिचय देना हो या संयम का या फिर गुस्सा जाहिर करना हो ऋतिक ने हर इमोशन को बखूबी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया है जो काबिल-ए -तारीफ है। दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण की एक्टिंग भी टॉप नोच है। दीपिका और ऋतिक की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री चेरी ऑन द केक का काम करती है।

सपोर्टिंग कास्ट की बता करें तो अनिल कपूर हमेशा की तरह फ्लॉलेस हैं। करण सिंह ग्रोवर ने शानदार काम किया है। वहीं अक्षय ओबेरॉय अद्भुत हैं। नेगेटिव किरदार में ऋषभ सावनी पूरी तरह से खतरनाक हैं।