
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म “फाइटर” रिलीज के इतने दिनों बाद अब क़ानूनी पचड़े में फंसती हुई दिखाई दे रही है। फ़िल्म को लेकर अब इंडियन एयरफ़ोर्स के एक अधिकारी ने फाइटर फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें विंग कमांडर ने वायुसेना की वर्दी में किसिंग सीन पर आपत्ति जताई है और इसे IAF का अपमान बताया है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
IAF Officer slams legal notice on Fighter filmmakers. Wing Commander objects to a kissing scene in IAF uniform. @shivaroor gets us more details. #Fighter #Fightermovie #HrithikRoshan #DeepikaPadukone | @nabilajamal_ pic.twitter.com/h6k5zsoZ8K
— IndiaToday (@IndiaToday) February 6, 2024
बता दें कि, फाइटर फ़िल्म के क्लाइमेक्स के एक सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफ़ोर्स की यूनिफ़ॉर्म में एकदूसरे को Kiss करते हैं। अब इस सीन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, इंडियन एयरफ़ोर्स के असम में पोस्टेड विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने इस इस सीन पर आपत्ति जताते हुए स्टार समेत फ़िल्म के डायरेक्टर तक को लीगल नोटिस भेजा है।
An IAF officer has sued ‘Fighter’ for a kissing scene in uniform. Hope the court fines the officer for wasting everyone’s time. My take: pic.twitter.com/4eHTWwFteo
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 6, 2024
विंग कमांडर ने भेजा नोटिस
विंग कमांडर सौम्यदीप दास का कहना है कि किसिंग सीन में ऋतिक और दीपिका ने एयरफ़ोर्स की वर्दी का अपमान किया है। उनका कहना है कि एयरफ़ोर्स की वर्दी सिर्फ़ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं बल्कि हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है। सीन में ये एक्टर्स एयरफ़ोर्स ऑफ़िसर हैं। इनका यूनिफ़ॉर्म में वायर हरकत करना ग़लत है।
View this post on Instagram
क्या है लीगल नोटिस में ?
लीगल नोटिस में कहा गया है कि इस पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल फिल्म में रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। ये हमारे देश की सेवा में अनगिनत जवानों द्वारा किए गए बलिदान की गरिमा का अवमूल्यन करता है। साथ ही ये यूनिफॉर्म में खराब व्यवहार को सामान्य बनाता है, जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने वालों को सौंपी गई जिम्मेदारी के खिलाफ खतरनाक मिसाल कायम करता है नोटिस में आगे कहा गया है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने अफसरों का यूं पब्लिक में रोमांटिक होना सिर्फ नियमों का उल्लंघन ही नहीं है, बल्कि उनके किरदारों और प्रोफेशनल व्यवहार को भी गलत तरीके से दिखाता है। एयर फोर्स के जवानों से अनुशासन और मर्यादा की उम्मीद की जाती है। ये सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और अनादरपूर्ण दिखाता है।
पब्लिक माफ़ी की डिमांड
विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने ‘फाइटर’ के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मेकर्स को एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है कि फिल्म मेकर्स लिखित में दें कि भविष्य में वो एयर फोर्स के जवानों और यूनिफॉर्म का इस तरह से अनादर नहीं करेंगे।