
नई दिल्ली। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कुछ समय पहले इस जोड़े को रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट पर एक साथ हाथों में हाथ डाले देखा गया था। सिर्फ ऋतिक ही नहीं बल्कि सबा भी कई बार ऋतिक के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ चुकी हैं। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि सबा और ऋतिक में से किसी भी ने अभी तक अपने रिश्ते की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इन सबके बीच 25 मई को सबा और ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में एक साथ पहुंचे। करण के जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड के कई कपल्स को स्पॉट किया गया लेकिन पार्टी में सबकी निगाहें सबा और ऋतिक पर ही टिकी रहीं। करण की इस बिग बैश बर्थडे पार्टी में सबा आजाद ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन कर पहुंची थी तो वहीं हैंडसम हंक ऋतिक भी सबा के साथ ट्विनिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए। दोनों ने एक साथ पार्टी में कई खूबसूरत पोज भी दिए।
View this post on Instagram
सबा के प्यार में डूबे ऋतिक
पार्टी के दौरान सबसे मजेदार पल तब आया जब पैपराजी को पोज देते समय ऋतिक अपनी लेडीलव सबा से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। दोनों ही बिना किसी की परवाह किये एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए दिखाई दिए। पार्टी की थीम से मैच करते हुए इस पॉवर कपल ने ऑल-ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी।
सबा कटआउट ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में मानो किसी परी से कम नहीं लग रही थी। दूसरी तरफ ऋतिक भी काले कोट में बेहद रॉयल लग रहे थे।