newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hritik Roshan Ad Controversey: भगवान महाकाल का अपमान ऋतिक रोशन को पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस में शिकायत हुई दर्ज़

Hritik Roshan Ad Controversey: भगवान महाकाल का अपमान ऋतिक रोशन को पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस में शिकायत हुई दर्ज़ हाल ही में ऋतिक रोशन और फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो पर भी ऐसे ही आरोप लग रहे हैं, जिससे हिन्दू समाज आहत है। यहां हम इसी मामले से संबंधित जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। कालों के काल, महाकाल भगवान का उज्जैन में विशाल मंदिर है। जहां हर दिन सैंकड़ों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए जाते हैं। यह एक ऐसा मंदिर है जिसके सामने गरीब से गरीब और अमीर से अमीर सभी सिर झुकाते हैं। चाहे कितना बड़ा राजनेता हो और चाहे कितना बड़ा बाहुबली सभी को महाकाल की हमेशा याद रहती है और सभी हमेशा उनके सामने हाथ जोड़कर झोली फैलाये भी दिखते हैं। श्रद्धालुओं के साथ इस मंदिर की चर्चा आम जनमानस में भी है। महाकाल मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां प्रार्थना करने वाले यह भी ध्यान रखते हैं कि उनसे कोई भूल चूक न हो जाए। लेकिन हमारे बॉलीवुड के स्टार शायद इन बातों का ख्याल नहीं रखते हैं। तभी तो वो पैसों के लिए बिना सोचे-समझे कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान कर देते हैं। हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना शायद पहले सरल रहा होगा लेकिन आज के समय में अगर आप ऐसा कुछ भी करते हैं तो आपको उसका परिणाम भी भुगतना पड़ता है। हाल ही में ऋतिक रोशन और फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो पर भी ऐसे ही आरोप लग रहे हैं, जिससे हिन्दू समाज आहत है। यहां हम इसी मामले से संबंधित जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

क्या किया ऋतिक रोशन और ज़ोमैटो ने

आरोप लग रहे हैं ऋतिक रोशन ने फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो के लिए एक विज्ञापन में काम किया है। इस विज्ञापन में वो कहते हैं,”उज्जैन में था, थाली खाने का मन था तो महाकाल से मंगा लिया।” ऋतिक के इस विज्ञापन से महाकाल मंदिर के पुजारी आहत हैं और उनका कहना है की ये हिन्दू देवी देवताओं का अपमान है। क्योंकि जो कम्पनी भगवान महाकाल के नाम का इस्तेमाल कर रही है वो अपनी कम्पनी के माध्यम से मांसाहारी खाना भी डिलीवर करती है ऐसे में महाकाल भगवान का नाम इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है। पुजारी का कहना है कि इसके अलावा हम मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को खाना बांटते हैं जो कि मंदिर परिसर के ही एक फ़ूड एरिया में थाली में दिया जाता है। हम कोई भी थाली मंदिर से बाहर डिलीवर नहीं करते हैं।

पुजारी ने क्या कहा

ऐसे में पुजारी ने ये भी कहा की अगर यही विज्ञापन किसी और धर्म के खिलाफ होता तो अब तक उस कम्पनी को जला दिया गया होता और न जाने क्या क्या कुकृत्य हो जाते हैं। क्योंकि हिन्दू समाज बेहद सहिंष्णु है इसलिए वो ऐसे कोई भी कृत्य नहीं करता है। अब मंदिर के पुजारी की अपील है कि ऐसे सभी विज्ञापन को जल्द से जल्द सभी प्लेटफार्म से हटाया जाए और ऋतिक रोशन को इस कृत्य के लिए माफ़ी भी मांगनी चाहिए।

जिले क्लेकटर ने क्या कहा

इस सिलसिले में जिले के कलेक्टर आशीष सिंह का भी बयान आ गया है। जिन्होंने कहा है यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जो की भटकाने वाला है इसकी जांच करवा रहे हैं। कलेक्टर ने माना है कि केवल मंदिर परिसर में ही अन्न क्षेत्र में प्रसाद का वितरण होता है। मंदिर परिसर के बाहर कोई भी थाली डिलीवर नहीं की जाती है। आपको बता दें अब ऋतिक रोशन और ज़ोमैटो कम्पनी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज़ कराई गयी है.

दिल्ली पुलिस में शिकायत हुई दर्ज़

दिल्ली पुलिस में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष वकील विनीत जिंदल शिकायत दर्ज़ कराई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन हिन्दू समुदाय के लोगों को आहत करने वाले हैं। इस मामले में आई टी एक्ट के सेक्शन 295 A , 298, 505, 67 और आई पी सी के एक्ट 34 के तहत मामले को दर्ज़ किया गया है। इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गयी है। शिकायत में कहा गया है की जल्द से जल्द इन सभी विज्ञापन को हटाया जाये और दोषी के प्रति एफआईआर दर्ज़ करायी जाए। हिन्दू जनजागृति समिति ने भी अब इस मामले में आपत्ति दर्ज़ कराई है और उनका कहना है की इस मामले के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।