नई दिल्ली। बॉलीवुड के ग्रीक गॉर्ड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन बीते काफी समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर के खुल्लम-खुला प्यार के चर्चे हर जगह होते हैं, हालांकि एक्टर भी पब्लिक प्लेस पर अपनी महबूबा पर प्यार बरसाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपकी दिल की धड़कन बढ़ना तय है। जी हां…फोटोज देखकर आप भी ऋतिक को सुपरहॉट करने से पीछे नहीं हटेंगी।
View this post on Instagram
सुपर हॉट फोटोज से चला दिया सोशल मीडिया
ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ वेकेशन कर मुंबई वापस लौटे हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर हाथ में स्पॉट किया गया था। अब एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वेकेशन की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में ऋतिक का गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है,जिससे फैंस भी हैरान हैं। पहली फोटो में ऋतिक रोशन जिम में पसीना बताते दिख रहे हैं और अपनी अट्रैक्टिव बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में ऋतिक पूल से बाहर निकल रहे है और उन्होंने शॉर्ट्स पहने हैं। दोनों ही फोटो में एक्टर शर्टलेस हैं और अपने 6 पैक्स एब्स दिखा रहे हैं।
हैरान हुए यूजर्स
फोटोज सामने आने के बाद फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक्टर नील नितिन मुकेश ने फायर इमोजी पोस्ट की। जबकि एक यूजर ने लिखा- आपकी पहले की तस्वीरें हमारी बाद की अधिकांश तस्वीरों से बेहतर हैं। एक अन्य ने लिखा- 49 साल में भी इतना फिट कैसे। जबकि एक ने लिखा- आपने को अपनी हॉट फोटोज से पूरा सोशल मीडिया जला दिया। एक्टर के पोस्ट के नीचे आपके तमाम ऐसे कमेंट्स मिल जाएंगे। काम की बात करें तो ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर में दिखने वाले हैं, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करने वाले हैं।