
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता ऋतिक रोशन जो भले 49 साल के है लेकिन उनकी बॉडी देखकर आप कह नहीं सकते है कि एक्टर की इतनी उम्र है। वह अक्सर वर्कआउट करके खुद को फिट रखते है। उनकी पर्सनैलिटी के आगे आज भी कई एक्टर फीके पड़ जाते है। ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें साझा करते रहते है। ऋतिक रोशन ने फिर से अपने वर्कआउट का एक फोटो शेयर किया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। ऋतिक रोशन के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे है।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने फोटो की साझा
दरअसल, ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का एक फोटो साझा किया है जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे है। ऋतिक इस दौरान काफी हॉट दिख रहे है। एक्टर ने येलो कैप लगाई है साथ ही इस फोटो के साथ ऋतिक ने कैप्शन में लिखा जब आपको तेजी से कतरने की जरूरत होती है, तो विटामिन D’hoop से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है! पीला नीला होने से पहले इसे भिगो दें।
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ऋतिक के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे है। एक यूजर ने लिखा बॉडी ऐसे बनाएं कि 4 लोग आपको ग्रीक गॉड से तुलना करें। वहीं एक यूजर ने लिखा जादू की शक्ति धूप से है। वहीं एक यूजर ने लिखा वाह भाई तुम्हारे तो मजे है… बिना सरकारी नौकरी के भी। वहीं एक यूजर ने लिखा ओह मानवता ! सर, आप सिर्फ एक प्रेरणा नहीं हैं, आप एक भावना हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा शीर्ष अभिनेता ऋतिक की हाई बज़ आने वाली फिल्में फाइटर, वार 2 और कृष 4। वहीं एक यूजर ने लिखा भाई उत्तर प्रदेश आ जाओ ऐसी धूप लगेगी की आपको विटामिन की नही, गुलूकोस की जरूरत पड़ेगी।