newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singer KK Last Song: ‘हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…’, दुनिया को अलविदा कहने से पहले सिंगर KK का ये आखिरी वीडियो, गाया था ये गाना

Singer KK Last Song: केके के जाने से उनके फैंस भी निराश हैं। उनके गानों ने 90-2000 के दशक के बीच लोगों को बेहद प्यारी यादें दी हैं। किसी को अपनी प्रेमिका के लिए गाना गाना हो या किसी को अपनी प्रेमिका की याद में गाना हो, केके के गाने हर किसी की जुबान पर रहते।

नई दिल्ली। हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…KK ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि स्टेज पर परफॉर्म किया ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना बन जाएगा। बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ यानि केके का मंगलवार की रात कोलकाता में अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। केके की अचानक मौत से पूरे फिल्म और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। केके यहां एक कॉलेज में नजरुल मंच की तरफ से आयोजित कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने आये थे। लगभग एक घंटे तक स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद वो होटल गए जहां वो बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

सोशल मीडिया पर केके के अंतिम परफॉर्मेंस के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस कॉन्सर्ट के दौरान केके ने ”हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…”, ‘आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हंसे दिल की, अब मुश्किल, तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी…’जैसे गाने गाए। केके ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी, उनका पहला एल्बम पल था। केके ने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा गाने गाए। केके ने बॉलीवुड को कई सुरीले गाने दिए। “आँखों में तेरी…, जरा सा…, खुदा जाने…, हम दिल दे चुके सनम फिल्म का मशहूर गाना तड़प-तड़प…” ये सारे गाने केके के बेहतरीन गानों की फेहरिस्त का चंद हिस्सा भर हैं।

केके के जाने से उनके फैंस भी निराश हैं। उनके गानों ने 90-2000 के दशक के बीच लोगों को बेहद प्यारी यादें दी हैं। किसी को अपनी प्रेमिका के लिए गाना गाना हो या किसी को अपनी प्रेमिका की याद में गाना हो, केके के गाने हर किसी की जुबान पर रहते। केके ने एक से बढ़ कर एक प्यार भरे गीत गाए हैं। ऐसे में उनका यूं इस दुनिया से चले जाना जाहिर तौर पर किसी मोहब्बत की जुबान का हमेशा के लिए खामोश हो जाने जैसा है। केके भले इस दुनिया से गए हों लेकिन उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद किया जाएगा।