नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया अब काफी बड़ी हो चुकी है। मनोरंजन अब केवल Netflix और अमेजन प्राइम तक ही सिमित नहीं है बल्कि ऐसे कई और भी प्लेटफार्म हैं जहां एंटरटेनमेंट का डबल डोज आप पा सकते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफार्म है सोनी liv और एक बार फिर से सोनी लिव पर वापसी हो रही है दर्शकों की फेवरेट ”महारानी” रानी भारती की। जी हां, रानी भारती तो आपको याद ही होगी, जहां पहले सीजन में आपने रानी का रातों-रात बिहार की मुख्यमंत्री यानी ”महारानी” का सफर देखा। इसके बाद दूसरे सीजन में आपने रानी भारती का राजनीति से कूटनीति तक का सफर देखा, जहां अंत में ये रानी जेल चली गई। अब कहानी को वहीं से शुरू करते हुए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज ”महारानी” का सीजन 3 सोनी लिव पर स्ट्रीम होने को तैयार है। तो चलिए बताते हैं इस वेब सीरीज की रिलीज से जुड़ी सारी जानकारी।
मार्च में हो रही है रिलीज
हुमा कुरैशी की ये पॉपुलर वेब सीरीज महारानी का तीसरा सीजन 7 मार्च 2024 से सोनी लिव पर स्ट्रीम करने को तैयार है। महारानी 3 का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसमें आप देख सकते हैं कि महारानी 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां सीजन 2 में इसे छोड़ा था। मतलब रानी भारती अपने पति भीमा भारती को जान से मरवाने के इल्जाम में जेल में है और उधर नवीन कुमार नए बिहार का नया मुख्यमंत्री बनकर बैठा है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जेल में बैठी रानी भारती बाहर मौजूद अपने शागिर्दों से उसे जेल से निकलवाने की बात कहती है। अब ये तो 7 मार्च को ही पता चलेगा कि रानी भारती जेल से किस तरह बिहार की राजनीति में महारानी बनकर एक बार फिर से उभरती है।
View this post on Instagram
शो के कास्ट की बात करें तो एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाया है और उनका ये किरदार ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ। इसके अलावा इस सीरीज में अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कनि कुसूरति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम साह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।