newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakhi Sawant: हां, मैंने किया है इस्लाम कबूल और बनी हूं फातिमा क्योंकि…’, राखी सावंत ने बताया अपनी और आदिल की शादी का सच

Rakhi Sawant: पैपराजी राखी से सवाल करता है कि लोग आपकी शादी को लव जेहाद बता रहे हैं। इस पर राखी कहती है कि पहले तो हमें पता नहीं है कि लव जिहाद क्या होता है क्योंकि हमने प्यार किया है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का घर बस गया है और उन्होंने आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है। आदिल ने भी राखी से की गई शादी को दुनिया के सामने मान लिया है। पहले आदिल ने शादी से इनकार किया था लेकिन अब आदिल ने भी शादी को मान लिया है। हालांकि राखी-आदिल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं। राखी को आदिल से  शादी करने के लिए फातिमा बनना पड़ा। कुछ यूजर्स शादी को लव जिहाद बताने लगे। अब पहली बार राखी ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं।

राखी ने कबूला है इस्लाम

पैपराजी राखी से सवाल करता है कि लोग आपकी शादी को लव जेहाद बता रहे हैं। इस पर राखी कहती है कि पहले तो हमें पता नहीं है कि लव जिहाद क्या होता है क्योंकि हमने प्यार किया है और उसी प्यार से हमें मतलब है। मैंने आदिल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला है और उनका प्यार पाने के लिए फातिमा बनी हूं। हम किसी धर्म को नहीं बल्कि प्यार को मानते हैं। वीडियो में आदिल भी राखी की बातों से सहमत नजर आए। अब राखी का नया वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने मौज लेनी शुरू कर दी है। यूजर्स का कहना है कि सब धर्म को मानती नहीं तो फातिमा क्यों बनी, राखी सावंत बनकर ही शादी करती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


प्यार में बनी राखी से फातिमा

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अगर धर्म प्यार के आड़े नहीं है तो आदिल ने आपको बतौर हिंदू क्यों नहीं अपनाया। वही एक यूजर ने लिखा कि राखी आदिल को बोलने का मौका ही नहीं देती है, बेचारे के लिए बुरा लग रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में आपको ऐसे की कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि राखी सावंत की मां फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।