newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“मुझे चमकीली चीजों का शौक नहीं..”, पिंक जिम वियर में चमचमाता स्टार लगी रानी चटर्जी

Rani Chatterjee pink gym wear look: एक्ट्रेस इन दिनों ट्रोलर्स को चुन-चुन कर निशाना बना रही हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- क्या सही जवाब दिया है आपने उन लोगों को और देना भी चाहिए….क्यों किसी की पर्सनल लाइफ खराब करना…अपनी खुशियों को देख जलन महसूस करने वाले अपने ही होते

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है क्योंकि उनकी फिल्में, गाने और सोशल मीडिया पोस्ट किसी भी मोटिवेट कर सकते हैं। रानी के सोशल मीडिया कोट्स काफी भारी और दमदार होते हैं और उनका एक स्टॉंन्ग मीनिंग होता है। बीते दिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को खूब सुनाया था और लिखा था-उस लड़की से कभी पंगा मत लेना जिसने सब कुछ अपने आप बनाया है.. दिखने में क्यूट हूं पर मेरे अंदर बहुत बड़ी गुंडी है..। अब एक्ट्रेस ने सुबह-सुबह ही अपने जिम वियर और कोट से फैंस का दिल जीत लिया है, तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।


पिंक वियर में बोल्ड लगी रानी

रानी चटर्जी ने हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट किया है जिसमें वो जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने बोल्ड पिंक कलर का शानदार जिम वियर पहना है और चेहरे पर खूब सारा पसीना भी है। फोटोज को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस ने हैवी वर्कआउट किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- वो चमकीली चीजों पर क्या मरेगी जो खुद है सितारों में। दूसरी फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- जब नफरत करने वालों को जलाना ही हो तो ऐसी तस्वीर जरूर लगानी चाहिए सालो और जलो..।


यूजर्स ने किया सपोर्ट

एक्ट्रेस इन दिनों ट्रोलर्स को चुन-चुन कर निशाना बना रही हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- क्या सही जवाब दिया है आपने उन लोगों को और देना भी चाहिए….क्यों किसी की पर्सनल लाइफ खराब करना…अपनी खुशियों को देख जलन महसूस करने वाले अपने ही होते। एक दूसरे यूजर ने लिखा- नाम है रानी चटर्जी, जलना तो बनता है, हर फ़्रेम में जो छा जाए, उसपे हर किसी का जलना लाज़मी है। तू बस पीछे बात कर, वो आगे रिकॉर्ड बना रही हैं।