
नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह कल से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं,क्योंकि उनका लेटेस्ट गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें पवन सिंह अपनी ही प्रेमिका की शादी में अपनी भावनाओं को छिपा रहे हैं। ये पवन सिंह का सेड स़ॉन्ग है,जो सोशल मीडिया पर हिट है। इससे पहले एक्टर का घघरी सॉन्ग यूट्यूब पर हिट साबित हुआ था और अब तक गाने पर 14 मिलियन के पार हो चुका है तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के नए गाने में क्या खास है।
धमाकेदार है एक्टर का गाना
पवन सिंह का नया सेड सॉन्ग “सेनुरा डाल के” रिलीज हो चुका है और खबर लिखे जाने तक गाने पर 4 हजार व्यूज भी चुके हैं। गानें में एक्टर एक लड़की से बचपन से प्यार करते हैं लेकिन उसकी शादी अपने ही आंखों के सामने किसी और के साथ होता देख रहे हैं। ये सब देख पाना एक्टर के लिए मुश्किल हो रहा है लेकिन वो अपना दर्द छिपाकर खुश होने का दिखावा कर रहे हैं। गाने को शेयर कर पवन सिंह ने लिखा- तेरी मांग में सजा सिंदूर, और मेरी आँखों में छुपा समुंदर” देखिए पॉवर स्टार पवन सिंह का दिल को छू लेने वाला नया गाना, “सेनुरा डाल के”…गाने को आप Aashi Music Youtube चैनल पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
कमेंट में दुखी हो रहे फैंस
फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गुरु जी ये गाना नहीं..मेरा दिल है….!पवन सिंह भैया यार हमार वाली के शादी से 5 को.. इस गाना को सुनकर रो दिया हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अगर आंसू न होती तो आंखे इतनी खूबसूरत न होती दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती मिल जाता सब कुछ चाहने से तो इस दुनिया में उपर वाले की जरूरत न होती।