नई दिल्ली। कंगना रनौत और बॉलीवुड का तो 36 का आकड़ा चलता है। कंगना अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। अदाकारा अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को अपना निशाना बनाती रहती है। कभी अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट से तो कभी वीडियो बनाकर इंडस्ट्री को घेरती रहती है। अभी हाल ही में कंगना और करण जौहर के बीच काफी बहस देखने को मिली थी जिसमें एक्ट्रेस ने करण जौहर पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने बॉलीवुड में किसी को घेरा हो इससे पहले भी कंगना लोगों पर आरोप लग चुकी है। साल 2020 में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर पर भी आरोप लगाया था कि वह उन्हें सुसाइड के लिए उकसा रहे है।
जावेद ने कोर्ट में क्या कहा
दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया। हालांकि, उस वक्त जावेद ने इस आरोप पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं दी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब कंगना ने फिर से इस बात को उठाया। तब जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई 3 मई को हुई थी। इस दौरान जावेद अख्तर ने अपनी सफाई में कहा कि ‘मैं लखनऊ से आता हूं जहां हमें तू नहीं बल्कि आप करके बोलना सिखाया जाता है। मेरे से कोई 30-40 साल भी छोटा हो फिर भी मैं उन्हें आप करके बोलता हूं। यहां तक की मैं अपने वकील को भी आप करके ही संबोधित करता हूं और मुझ पर ये इल्जाम लग रहे है जो कि सच नहीं है।’
साल 2020 में कंगना ने लगाए थे सुसाइड को उकसाने का आरोप
जावेद ने आगे कहा कि साल 2020 में मेरे ऊपर जब ये आरोप लगे तो मैं चुप रहा लेकिन उसके कुछ महीनों बाद जब सुशांत की मौत हुई तब मीडिया में यह बात टॉकिंग प्वाइंट बन गई। मेरे लिए सबसे ज्यादा अपमानजनक की बात ये थी मैंने उनको सुसाइड के लिए उकसाया है। मैं और मेरी पत्नी शबाना दोनों ही कंगना की एक्टिंग की काफी सराहना करते है लेकिन जब उन्होंने ऐसा कहा तो मैं बहुत अपमानजनक महसूस करने लगा। कंगना के इस इंटरव्यू के बाद हर कोई मुझे गलत नजरिए से देखने लगा मेरे ऊपर इल्जाम की बरसात होने लगी। आपको बता दें कि कंगना के वकील ने जावेद से क्रॉश क्वेश्चन के लिए 12 जून की तारीख तय की है।