newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam-Satish Video: “मैं तुम्हें लोगों की हंसी में ज़रूर ढूढेंगा…”, अनुपम खेर के नए पोस्ट से नम हुई फैंस की आंखें

Anupam-Satish Video: 20 मार्च सोमवार को मुंबई में एक्टर के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जहां बॉलीवुड जगत के कई सितारों को दिखा गया। प्रेयर मीट का एक वीडियो अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

नई दिल्ली। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। 8 मार्च की रात एक्टर को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन एक्टर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। एक्टर को गुजरे हुए 12 दिन हो चुके हैं और बीते कल एक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें अपने जिगर दोस्त को अनुपम खेर ने अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

satish1

तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में….

20 मार्च सोमवार को मुंबई में एक्टर के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जहां बॉलीवुड जगत के कई सितारों को दिखा गया। प्रेयर मीट का एक वीडियो अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो एक्टर की तस्वीर के सामने फूल रख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा-“जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुम्हें लोगों की हँसी में ज़रूर ढूँढूँगा! लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी!! अलविदा मेरे दोस्त! तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में! तू भी क्या याद करेगा!! इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने सतीश का फेवरेट गाना इस जिंदगी के दिन कितने कम हैं…लगाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

कैप्शन देखकर इमोशनल हुए यूजर्स

पोस्ट को देखकर यूजर्स भी इमोशनल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि वाह दोस्ती हो तो ऐसी। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कैप्शन ने रुला दिया, आप बहुत याद आएंगे सर..। बता दें कि अनुपम और सतीश की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों की दोस्ती का कोई तोड़ नहीं था। अब अनुपम अकेले रह गए हैं और इस दुख से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं।