
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में रानी चटर्जी का नाम भी शामिल है क्योंकि उन्होंने साल 2003 से अपने करियर की शुरुआत ससुरा बड़ा पैसा वाला फिल्म से की थी और वो दिन है और आज का दिन..रानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। रानी की मेहनत तो सभी तो दिखती हैं लेकिन रानी को भोजपुरी की महारानी बनाने के पीछे उनकी मां का भी बड़ा हाथ है। मदर्स डे के मौके पर रानी ने अपनी मां के बलिदान और संघर्षों को याद किया है, तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।
&nbs
View this post on Instagram
p;
मां के वजह से रानी बनी रानी चटर्जी
रानी ने सोशल मीडिया पर मदर्स डे के मौके पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर किसी की भी आंख में आंसू आना तय है। रानी ने पहले अपनी मां और बहन के साथ फोटो पोस्ट किया है और लिखा है-“मैं कभी आप जैसे नहीं बन पाऊंगी आप ने हम तीनों को अकेले संभाला आज भी संभाल रहे हो मैं अगर आज कुछ बन पाई तो सिर्फ आपकी वजह से आप नहीं होती तो शायद मेरी लाइफ साधारण लड़कियों की तरह होती पर आप ने हमेशा हर वक़्त मेरा साथ दिया।
View this post on Instagram
इमोशनल है रानी का पोस्ट
रानी ने आगे लिखा- मैं आपको हर वो खुशी देने की कोशिश करेंगे जो आप ने हम बच्चों को पालने में नहीं जी पाए सुनहरी उम्र गुजार दी समय वापस तो नहीं ला सकती पर मम्मी मैं आपको हर खुशी देने की कोशिश करेंगे .. हर दिन आपका है happy mother’s day love you”..। फैंस भी रानी के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ईश्वर का दूसरा रूप माँ होती है और मां सबके पास होनी चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय….. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें