newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Sood: ‘काश सोनू भाई देश के प्रधानमंत्री’,…एक बार फिर मदद की गुहार लेकर लोग पहुंचे एक्टर के घर के बाहर

Sonu Sood: कोरोना खत्म होने के बाद भी स्थानीय लोग एक्टर के घर के बाहर खड़े होकर अपनी समस्या के बारे में उनसे बात करके मदद का हाथ मांगते है और सोनू सूद उनकी सहायता करते भी है। अब एक बार फिर सोनू सूद के घर के बाहर स्थानीय लोग उनसे मदद की गुहार लगा रहे है।

नई दिल्ली। सोनू सूद ने फिल्मों में भले ही विलेन के रोल अदा किए हैं लेकिन रियल लाइफ में एक्टर किसी हीरो से कम नहीं है। इन्होंने कोरोना के वक्त ना जाने कितनों की मदद की थी। कितने लोगों को कोरोना के समय दवा, पैसा, खाने की भी व्यवस्था की थी। सोनू सूद को लोग काफी पसंद भी करते है। कोरोना खत्म होने के बाद भी स्थानीय लोग एक्टर के घर के बाहर खड़े होकर अपनी समस्या के बारे में उनसे बात करके मदद का हाथ मांगते है और सोनू सूद उनकी सहायता करते भी है। अब एक बार फिर सोनू सूद के घर के बाहर स्थानीय लोग उनसे मदद की गुहार लगा रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


सोनू सूद के घर के बाहर लगी लाइन

दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद के घर के बाहर काफी लंबी लाइन लगी है और लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर सोनू सूद के घर के बाहर खड़े है। जहां हर किसी ने हाथों में पेपर लेकर उनका इंतजार कर रहे है, सोनू सूद बाहर आकर लोगों से बात करते है जिसमें एक उनके पैरो पर लेट जाता है, और उनसे मदद के लिए कहता है। सोनू सूद उसे उठा कर उससे बात करते है। सोनू का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद किया जा रहा है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वहीं सोनू के इस वीडियो को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। सोनू के इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि हमारा असली हीरो तो सोनू भाई ही है, अल्लाह पाक आपको बड़ी कामयाबी दे आप ऐसे ही लोगों की मदद करें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा चलो कोई तो मसीहा है। वहीं एक शमीम आलम नाम के यूजर ने लिखा कि काश सोनू भाई देश के प्रधानमंत्री होते तो कितना अच्छा होता। अभय नाम के यूजर ने लिखा कि यह है असली स्टार है।