
नई दिल्ली। बी-टाउन में स्टार्स की डेटिंग की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन इन मामलों में स्टार किड्स भी पीछे नहीं रहते हैं। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की डेटिंग की खबरें काफी समय से आ रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन दोनों किसी पर मौके पर बाहर जाना नहीं भूलते हैं। अब दोनों को नए साल के मौके पर एक साथ देखा गया लेकिन पैपराजी को देखते ही दोनों ने ही अपना मुंह दिखा लिया। अब यूजर्स दोनों को साथ देखकर शादी की बातें कर रहे हैं।
View this post on Instagram
नए साल का जश्न मनाते दिखे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी
सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को एक देखा गया। जिसमें दोनों एक साथ कार में बैठे हैं। पलक ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं…। जबकि इब्राहिम ब्राउन जैकेट में दिख रहे हैं। हालांकि पैपराजी को देखते ही पलक और इब्राहिम ने अपना मुंह छिपा। अब दोनों को मुंह छिपाते देख लोगों तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि पलक ही पटौदी खानदान की बहू बनेंगी। तो चलिए जानते हैं कि दोनों को साथ देखकर यूजर्स का क्या कहना है।
ये मुंह क्यों छिपा रहे हैं-यूजर्स
एक यूजर ने लिखा- ये मुंह क्यों छिपा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- पलक तिवारी अगली अमृता सिंह बनने वाली हैं। एक दूसरे ने लिखा- मोटी मुर्गी फंसाई है पलक ने। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पलक को पता नहीं है कि सैफ की प्रॉपर्टी इब्राहिम को नहीं मिलेगी। एक अन्य ने लिखा- आने वाली पीढ़ी ! पटौदी एस्टेट के मालकिन होंगी।
View this post on Instagram
एक यूजर ने श्वेता तिवारी को टैग कर लिखा- श्वेता देखो आपकी बेटी पलक क्या कर रही हैं। वीडियो के नीचे आप इस तरह के कई कमेंट्स देख सकते हैं। बता दें कि इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, जबकि पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखीं थी।