newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Serials Update 9 August 2022: अक्षरा के घर में आएगी खुशखबरी तो जबरदस्ती प्रीता से शादी करेगा अर्जुन

TV Serials Update 9 August 2022: डॉ कुणाल अभि का चेकअप करते हैं  और बताते हैं कि हाथ ठीक हो जाएगा लेकिन उसके लिए 4 दिन बाद सर्जरी करनी होगी

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि फंक्शन में कुणाल खेड़ा की एंट्री होती है जिसको देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं। कायरव और अनिशा की सगाई होती है और इसी बीच कुणाल निकल जाता है। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता और ऋषभ एक दूसरे को वरमाला पहनाने वाले है और ये देखकर अर्जुन अपने आप पर काबू नहीं रख पाता है। अब देखना होगा कि अर्जुन ये सब देखकर कैसा रिएक्ट करता है।

अभि का हाथ होगा ठीक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कुणाल खेड़ा जाने की बात करता है और कहता है कि कल फ्रेश माइंड से चेकअप करते हैं। हालांकि साथ ही वो कहते हैं कि कल रक्षाबंधन है और आप लोग त्योहार सेलिब्रेट करके ही आए। अभिमन्यु रात को एक बुरा सपना देखता है। हालांकि अक्षरा उसे समझा कर सुला देती है। डॉ कुणाल अभि का चेकअप करते हैं  और बताते हैं कि हाथ ठीक हो जाएगा लेकिन उसके लिए 4 दिन बाद सर्जरी करनी होगी। ये बात सुनकर सभी खुश हो जाते हैं। वहीं मिमी अनिशा का लहंगा देखकर हंगामा कर देती है।

नशे में धुत अर्जुन करेगा कांड

वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन नशे की हालत में प्रीता के साथ बदसलूकी करता है। अर्जुन पहले प्रीता से अपने प्यार का इजहार करता है और फिर  बाद में उसे शादी के लिए प्रपोज करता है। ये सुनकर प्रीता को गुस्सा आता है और वो अर्जुन को धक्का दे देती है। प्रीता कहती है कि वो शादीशुदा है और उसे इस रिश्ते की इज्जत करनी चाहिए। लेकिन नशे की हालत में अर्जुन कुछ भी सुनने को राजी नहीं होता है। वो जबरदस्ती वरमाला प्रीता के गले में डालने की कोशिश करता है। तभी अंजलि आ जाती है और वो बताती है कि अर्जुन अक्सर नशे की हालत में ऐसा करता है।