newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जेल जाने से बच जाएगी रूही तो घुटनों पर बैठकर अरमान को प्रपोज करेगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 12 July Spoiler: दादीसा अभीरा से कह देगी कि तुम आज केस तो जीत जाओगी लेकिन अरमान के प्यार और उसे हमेशा के लिए हार जाओगी। अब दादीसा तो ये सोचकर खुश है कि अरमान और अभीरा में गलतफहमियां होंगी। लेकिन अभीरा जो अरमान को खो देने के ख्याल भर से डर जाती है वो कोर्ट में सारा केस ही पलट देगी।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलता है में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज आपने देखा कि कैसे अभीरा को रूही के अरमान के पास जाने से जलन हुई और वो अरमान को रूही के पास से खींच लाई। लेकिन आज के एपिसोड में अरमान अभीरा से नाराज हो गया क्यूंकि अभीरा ने केस जीतने के लिए जज के सामने रूही के कार से जुड़ी वो प्राइवेट बातें बोल दीं जो उसने अभीरा से बीवी के नाते नॉर्मली शेयर किया था। अब इसके बाद जज ने अगले दिन फैसला सुनाने का बोलकर सुनवाई टाल दी। लेकिन अभीरा के इस मूव के बात अब उसका जीतना लगभग तय है। ऐसे में सीरियल में आगे कुछ और मेजर ट्विस्ट आएंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

अरमान की नहीं दादीसा की होगी हार!

दरअसल, दादीसा अभीरा से कह देगी कि तुम आज केस तो जीत जाओगी लेकिन अरमान के प्यार और उसे हमेशा के लिए हार जाओगी। अब दादीसा तो ये सोचकर खुश है कि अरमान और अभीरा में गलतफहमियां होंगी। लेकिन अभीरा जो अरमान को खो देने के ख्याल भर से डर जाती है वो कोर्ट में सारा केस ही पलट देगी। जी हां, आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा केस वापस ले लेगी। हालांकि अरमान को पता चल जाएगा कि अभीरा ने ऐसा जानबूझ कर किया है। वो जानबूझकर जीता हुआ केस हारी है,  और ऐसे एक बार फिर दादीसा के अरमान और अभीरा को दूर करने के ख्याल पर पानी फिर जाएगा।

अभीरा करेगी अरमान को प्रपोज:

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जल्द ही अभीरा को एहसास होगा कि वो अपने प्यार अरमान के बिना नहीं रह सकती है। उसपर अपनी सास विद्या की बातों का असर होगा और वो सोच लेगी कि उसे अपने प्यार को ऐसे नहीं जाने देना चाहिए।

इसके बाद आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान को सरप्राइज देगी और बड़े ही यूनिक स्टाइल में उसके सामने अपने प्यार का इजहार करेगी। जी हां, आने वाले ट्रैक में आप अभीरा को अरमान को प्रपोज़ करते देखेंगे। जिसके बाद अरमान की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आने वाले एपिसोड में आपको अरमान और अभीरा के रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलने वाले हैं।