
नई दिल्ली।अंजना सिंह लाखों-करोड़ों चाहने वाले की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हर छोटी से छोटी जानकारी को फैंस के साथ शेयर करती हैं। अंजना का फनी रील्स बनाने में भी कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। उनकी फनी रील्स देखकर आपका पेट पकड़कर हंसना तय है और अब एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर ऐसी ही रील बनाई है,जो लाजवाब है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की रील में क्या खास है।
View this post on Instagram
दो चोटी में प्यारी लगी अंजना सिंह
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है. जिसमें वो बच्चों की तरह दो चोटी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों चोटियों में रिबन लगा रखे हैं और उनका लुक बहुत प्यारा है लेकिन उससे कहीं ज्यादा प्यारी है, उनकी रील। अंजना ने कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की आवाज पर रील बनाई है, जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर तुमको कोई लड़का आई लव यू लिखकर भेज दे तो…आपको क्या लगेगा कि ये मेरे से प्यार करता है…. सिर्फ आवाज आती है- कोई आपसे प्यार क्यों करेगा। जिसके बाद अंजना के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। ये रील काफी ट्रेंडिंग है और सभी को पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
कल रिलीज होगा ट्रेलर
फैंस भी रील पर हंसने वाला इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अंजना जी बहुत अच्छी अच्छी रील्स बनाते हो आप। एक दूसरे यूजर ने लिखा-70 में क्या जोड़ा जाए कि 17 हो जाए…। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की मचऑवेटिड फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान “ का ट्रेलर 2 अगस्त यानी कल रिलीज हो रहा है। ट्रेलर को शुक्रवार सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जबकि आज एक्ट्रेस की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भी है।