newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Political Based WebSeries: अगर आपमें भी है चुनावी दांव-पेंच की समझ और इंटरेस्ट, तो इस वीकेंड देखें ओटीटी पर मौजूद ये 5 वेब सीरीज

Political Based WebSeries: अगर आपमें चुनावी दांव-पेंच की समझ और रूचि है साथ ही फिल्मों के शौकीन भी हैं, तो आइये आज आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेबसीरीज के नाम बताते हैं जिसे देखकर आप अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।

नई दिल्ली। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र या विषय बचा हो, जिस पर बॉलीवुड ने फिल्म नहीं बनाई हो, और आजकल देश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर भी हैं। राजनेताओं से लेकर आम जनता तक सभी पर सियासत का रंग चढ़ा हुआ है। कोरोना को दौरान मनोरंजन की दुनिया में अपना परचम लहराने वाला ओटीटी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों ओटीटी ने भी अपने प्लेटफार्म पर पॉलिटिक्स पर आधारित कई वेब सीरीज रिलीज की हैं। तो अगर आपमें चुनावी दांव-पेंच की समझ और रूचि है साथ ही फिल्मों के शौकीन भी हैं, तो आइये आज आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीजों के नाम बताते हैं, जिसे देखकर आप अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।

ott 1

1.तांडव- सैफ अली खान

ओटीटी प्लेटफार्म- अमेजन प्राइम

अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज में सैफ अली खान ने मुख्य किरदार निभाया था। ये सीरीज पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल राजनीति में किया गया है। इस सीरीज के कुछ सीन्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसे शांत करने के लिए फिल्म से वो सीन हटाने पड़े थे। इस वेब सीरीज में उत्तराधिकारी की लड़ाई और छात्र राजनीति दिखाई गई है, जिसमें डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, सारा जेन डायस, कुमद मिश्रा ने मुख्य किरदार निभाया है।

 

2.महारानी-हुमा कुरैशी

ओटीटी प्लेटफार्म- सोनी लिव

बिहार की राजनीति पर आधारित इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक साधारण महिला रानी राजनीति में कदम रखती है और फिर कठिनाइयों से जूझती हुई मुख्यमंत्री पद तक पहुंचती है। कहा जाता है, कि इस वेबसीरीज को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की कहानी ने प्रेरणा दी है। इसमें राजनीतिक संघर्ष के साथ, जातीय संघर्ष, भ्रष्टाचार, हिंसा और बिगड़े कानून व्यवस्था को काफी अच्छी तरह से दिखाया गया है।

3.क्वीन-राम्या कृष्णन

ओटीटी प्लेटफार्म- एमएक्स प्लेयर

एमएक्स प्लेयर पर मौजूद वेब सीरीज ‘क्वीन’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन को विस्तार से दिखाया गया है, जो अनीता शिवकुमारन के फेमस उपन्यास ‘क्वीन’ पर आधारित है। ये वेबसीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

4.सिटी ऑफ ड्रीम्स

ओटीटी प्लेटफार्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस सीरीज की कहानी पारिवारिक राजनीति पर आधारित है, जिसके पहले सीजन में राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर भाई बहन के बीच होने वाले मनमुटाव और लड़ाईयों को दिखाया गया है, जबकि दूसरे सीजन में बेटी और पिता के बीच हो रही सियासत को दिखाया गया है।

5.डार्क 7 व्हाइट

ओटीटी प्लेटफार्म- जी5

ये वेब सीरीज राजनीति के रंग में रंगी एक क्राइम थ्रिलर है। जिसमें सियासी दांव पेंच के साथ, राजनीति के बीच बिखरते रिश्ते, साजिशों का खेल और रंजिश सब कुछ देखने को मिलता है। इसमें एक युवा मुख्यमंत्री का कत्ल हो जाता है। इस कत्ल के कई संदिग्ध हैं। इस वेबसीरीज की कहानी कत्ल के तहकीकात के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। सस्पेंस से भरी ये मर्डर मिस्ट्री आपको रोमांच से भर देगी।