newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonakshi Sinha Holiday: PM मोदी की #exploreindianisland का असर, maldives नहीं अंडमान में मनाने पहुंची छुट्टियां

Sonakshi Sinha Holiday : कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिन्होनें मालदीव न जाने का निर्णय लेते हुए इंडियन आइलैंड्स को एक्सप्लोर करने की पहल की थी। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा PM मोदी की #exploreindianisland को बढ़ावा देते हुए नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। बीते दिनों एक हैशटैग सोशल मीडिया पर बेहद ट्रेंड कर रहा था, वो था #boycottmaldives जैसा कि आप जानते हैं बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए, जहां से उन्होंने #exploreindianisland का संदेश दिया। इसके बाद मालदीव के मंत्री ने PM मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किये और देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ ली और #boycottmaldives ट्रेंड करने लगा। इस लड़ाई में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कूदे, जिन्होनें मालदीव न जाने का निर्णय लेते हुए इंडियन आइलैंड्स को एक्सप्लोर करने की पहल की। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा PM मोदी की #exploreindianisland को बढ़ावा देते हुए नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

दरअसल, इंडियन आइलैंड्स को प्रमोट करते हुए शॉटगन की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अंडमान निकोबार छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। सोनाक्षी ने अपने वेकेशन की खूब सारी फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस अभी हाल ही में Egypt से छुट्टियां मना के देश लौटी हैं और अब एक्ट्रेस अपने देश में स्थित अंडमान के समंदर और बीच का आनंद ले रही हैं। हालांकि सोनाक्षी कई बार मालदीव का ट्रिप भी कर चुकी हैं, जिसकी गवाही खुद एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि, अंडमान निकोबार द्वीप समूह एक केंद्र शासित प्रदेश है। ये द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है। यहां खूबसूरत समुद्र तटों के अलावा वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान देखने को मिलते हैं। दुनिया भर से टूरिस्ट यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। अंडमान निकोबार में देखने के लिए हैवलॉक आइलैंड, बैरेन द्वीप, चिड़िया टापू, वंदूर बीच और माउंट हैरियट नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत और मनोरम जगहें हैं। तो अगर आप भी इस कड़ाके की ठंड से परेशान हैं और सोनाक्षी की तरह ही वेकेशन पर जाना चाहते हैं तो अंडमान निकोबार आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।