
नई दिल्ली। कॉमेडी के दुनिया के किंग माने जाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव महज 58 साल के थे। इस उम्र में उनका जाना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। खासकर उन लोगों का जाना हमें तोड़ देता है जिनकी वजह से कभी न कभी आप हंसे-गुदगुदाएं हो। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देखी होगी। उनकी कॉमेडी, उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता था लेकिन दुखद अब कॉमेडियन हमारे बीच नहीं हैं।
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में कराए गए थे भर्ती
बीते महीने 10 सितंबर को उस वक्त सभी परेशान हो गए थे जब खबर आई थी की कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती है। खबर थी कि जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त अचानक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) के सीने में दर्द हो गया और वो ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े थे। राजू श्रीवास्तव की इस हालत को देखते ही वहां मौजूद लोग उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ले गए, जहां वो भर्ती थे। 42 दिनों से कॉमेडियन एम्स में ही भर्ती थे।
कई बार सामने आई सेहत में सुधार की बात
10 सितंबर से लेकर 42 दिनों तक एम्स में रहने के दौरान एक नहीं बल्कि कई बार ऐसी खबर सामने आई कि कॉमेडियन की हालत में सुधार हो रहा है। खबर थी कि राजू श्रीवास्तव के हाथों में मूवमेंट भी होने लगी थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया था लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा हालात बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। अब आखिर में 42 दिनों तक मौत से खुद को बचाए रखें कॉमेडियन ने हार मान ली और उनका निधन (Raju Srivastav passes away) हो गया।