newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गरीबी में दिन काटने को मजबूर इमरान खान! छोड़ा आलीशान बंगला- बेची फरारी कार

Imran Khan’s New Lifestyle: इमरान खान पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो सिर्फ अपनी बेटी के लिए खुद को बदलना चाहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2016 उनके लिए कितना बुरा रहा। उन्होंने बताया कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था और एक समय था।

नई दिल्ली। आमिर खान के भांजे इमरान खान (Aamir Khan’s Nephew Imran Khan)फिल्म इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं और एकांत में समय बिता रहे हैं। हाल ही में एक्टर को आमिर खान( Ira Khan) की बेटी आयरा खान की वेडिंग में देखा गया था, वो भी अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ। हालांकि एक्टर खुलासा कर चुके हैं कि वो खुद का एक बेहतर वर्जन पेश करना चाहते हैं और खुद पर काम करना चाहते हैं,खासकर अपनी बेटी इमारा के लिए। खास बात ये है कि एक्टर(Imran Khan) ऐसा कर भी रहे हैं। एक्टर ने अपनी फरारी कार भी बेच दी है और सादगी से जीवन बिता रहे हैं…तो चलिए डिटेल में बताते हैं कि इमरान ने अपने जीवन में कौन-कौन से बदलाव किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

जिंदगी में बदलाव की तरफ इमरान खान

वोग की रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान (Imran Khan)ने खुद की जिंदगी में बहुत बदलाव किए हैं। उन्होंने अपने आलीशान पाली हिल बंगले को छोड़ दिया है और बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी फरारी कार भी बेच दी है। एक्टर(Imran Khan’s New Lifestyle) अपने 10 पुराने कपड़ों को भी रिपीट कर रहे हैं। आयरा की शादी में इमरान खान ने 10 साल पुराना अपना कोट पहना था। कुल मिलाकर एक्टर साधा जीवन उच्च विचार वाली विचारधारा को फॉलो कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

पहन रहे 10 साल पुराने कपड़े

इमरान खान पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो सिर्फ अपनी बेटी के लिए खुद को बदलना चाहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2016 उनके लिए कितना बुरा रहा। उन्होंने बताया कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था और एक समय था जब मैं 30 साल का हो गया और मुझे कभी पैसों की कमी नहीं हुई। मैं काम नहीं कर रहा था लेकिन फिर भी इंडस्ट्री से मुझे कभी नहीं रही लेकिन अब मैं मेहनत से चीजों को पाना चाहता हूं। अपनी बेटी के लिए मैं खुद पर काम करना चाहता हूं।