नई दिल्ली। अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे अपनी शादियों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अलाना कल यानी 16 मार्च 2023 को शादी के बंधन में बंधी हैं। अलाना और आइवर दोनों एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे। काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने कल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों की शादी का हर फक्शन काफी ग्रैंड रहा। इनकी शादी में कई सितारों ने शिरकत की। शादी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, दिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, पलक तिवारी, सुहाना खान, श्रुति हासन जैसे कई कलाकार पहुंचे थे। लेकिन इस शादी में बहन अनन्या ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं।
#AnanyaPanday dances at cousin sister, #AlannaPanday’s wedding. Ananya’s dad, Chunky joins in too! Watch now ?? pic.twitter.com/JbeI8bxCBa
— Pinkvilla (@pinkvilla) March 17, 2023
अनन्या पांडे के डांस मूव्स
अनन्या पांडे अपनी बहन अलाना की शादी में काफी खूबसूरत लगी। उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा था। इन सबके अलावा अनन्या ने संगीत में महफिल में रंग जमा दिया। अनन्या ने कजिन भाई के साथ डांस किया जो कि अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अनन्या पांडे को पिता चंकी पांडे ने भी इस डांस में ज्वाइन किया। अनन्या ने सात समुंदर गाने में डांस फ्लोर पर आग लगाई।
One more clip of @iamsrk enjoying the dance performance at the Wedding event of Ananya Panday’s cousin. pic.twitter.com/s6lZzjLHJv
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) March 17, 2023
पापा चंकी पांडे ने भी दिया साथ
अनन्या के डांस मूव्स देखने लायक थे। लेकिन उस डांस में तड़का तो तब लगा जब पापा चंकी पांडे ने उनके डांस को ज्वाइन किया। दोनों पिता और बेटी के डांस को सबने काफी एन्जॉय किया और लोग इनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बारात में आई विदेशी मेहमान भी उनका डांस देखकर झूम उठे। वहीं अनन्या के कजिन अहान ने भी अपने डांस से महफिल लूट ली। उन्होंने शाहरुख खान के सामने उनके गाने I AM THE BEST गाने में डांस किया जिसको खुद शाहरुख खान काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram