newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 June 2024 Written Update: मोहब्बत में कभी खिड़की तो कभी दरवाजे से लटके अरमान, अभीरा का साथ पाने के लिए देनी होगी अपने प्यार की अग्निपरीक्षा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 June 2024 Written Update: ”ये रिश्ता…” के आज का एपिसोड शुरू होता है माधव और अभीरा की बातचीत से… जहां अभीरा माधव से कहती है कि अगर पॉइंट 01 पर्सेंट चांस भी है कि अरमान उससे प्यार करता है तो वो अपने रिश्ते को मौका देगी। जिसपर माधव उसे समझाता है कि अरमान ने हमेशा परिवार को महत्व दिया है। इसपर पहले तो अभीरा अरमान का पक्ष लेती है और कहती है कि इसमें बुराई क्या है? लेकिन बाद में माधव उसे समझाता है कि…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शादी तोड़ने के बाद अरमान जहां दादीसा को ये बोलकर निकल चुका है कि अब वो घर अभीरा को साथ लेकर ही लौटेगा, वहीं रूही ने भी उसे गिल्ट के बोझ से आजाद कर दिया है और कह दिया है कि वो जाकर अभीरा से अपने प्यार का इजहार करे। अब आज के एपिसोड में अरमान अभीरा से अपने प्यार का इजहार करने वाला है। तो चलिए बताते हैं आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

माधव ने दी अभीरा को सलाह:

”ये रिश्ता…” के आज का एपिसोड शुरू होता है माधव और अभीरा की बातचीत से… जहां अभीरा माधव से कहती है कि अगर पॉइंट 01 पर्सेंट चांस भी है कि अरमान उससे प्यार करता है तो वो अपने रिश्ते को मौका देगी। जिसपर माधव उसे समझाता है कि अरमान ने हमेशा परिवार को महत्व दिया है। इसपर पहले तो अभीरा अरमान का पक्ष लेती है और कहती है कि इसमें बुराई क्या है? लेकिन बाद में माधव उसे समझाता है कि अरमान हमेशा पोद्दार परिवार के एहसानों तले दबा रहा है। उसे खुद की पसंद तक नहीं पता है। उसने दादीसा, और विद्या के कारण तुझे छोड़ दिया जब-जब परिवार की बात आई उसने तेरा साथ नहीं दिया।

माधव अभीरा से कहता है कि अब तक उसने अरमान का हाथ पकड़ा था अब अरमान को तेरा हाथ पकड़ने दे, वो भी मजबूती से। माधव ये भी कहता है कि अरमान को साबित करने दो कि वो तुम्हारे लिए क्या-क्या कर सकता है, ताकि अब जब मिलो तो फिर कभी अलग ना हो सको। इसके बाद अभीरा भी माधव की बात समझ जाती है।

अरमान का रोमांटिक कबूलनामा:

दूसरी तरफ अरमान अभीरा को ढूंढते हुए उसके घर तक आ पहुंचता है। अरमान साथ में मंगलसूत्र भी लाया है जिसे देखकर वो सोचता है कि पहले ये उसने अभीरा को मजबुरी में पहनाया था लेकिन आज प्यार में पहनाएगा। इसके बाद वो दरवाजा खटखटाता है लेकिन दरवाजा खुलते ही माधव को देखकर शॉक हो जाता है। यहां माधव उसे अंदर आने नहीं देता। अरमान गेट पर से ही अभीरा-अभीरा चिल्लाता है जिसके बाद उसे अभीरा दिखती है और वो माधव को साइड करते हुए सीधा अभीरा की क़दमों में गिर जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

यहां अरमान अभीरा से अपने प्यार का इजहार कर देता है। वो अभीरा से कहता है कि पहले वो एक सीधा-सादा बंदा था जिसकी दुनिया सिर्फ ऑफिस से घर थी। लेकिन अब उसे शोर पसंद है। वो चाहता है कि कोई हमेशा उसके पास पटर-पटर करे। उसे अरमान नाम सुनकर रिएक्ट करने में 2 मिनट लगते हैं क्योंकि वो अब खड़ूसमान है। इसके बाद अरमान अभीरा से कहता है कि उसकी हंसी-ख़ुशी, सुबह की कॉफी, सुख, चैन, उसकी पूरी जिंदगी सब अभीरा है और वो अभीरा को I Love You बोलकर गले से लगा लेता है। इतना सब सुनकर अभीरा भी इमोशनल हो जाती है। लेकिन ऐन वक़्त पर उसे माधव की बातें याद आ जाती है और वो अरमान को खुद से दूर कर देती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

अरमान ये देखकर चौंक जाता है और इसका कारण पूछता है। इसपर अभीरा उससे कहती है कि वो अरमान से बहुत प्यार करती है लेकिन उसपर भरोसा नहीं कर सकती है, न ही उसे माफ़ कर सकती है। इसके बाद माधव अरमान को घर से बाहर निकाल देता है। अब अरमान अभीरा से बात करने के लिए कभी खिड़की से लटक रहा है तो कभी दरवाजे पर चढ़ रहा है। लेकिन अभीरा ने भी पक्का मन बना लिया है कि वो इतनी जल्दी नहीं पिघलेगी। ऐसे में अरमान और किस तरह अपने प्यार की परीक्षा देता है. ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।