
नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 का नवरात्रि के शुभ अवसर पर जोरदार आगाज हुआ था, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुखी, अनुराग डोभाल, खानजादी समेत टीवी और सोशल मीडिया के कई चर्चित चेहरों ने एंट्री मारी है। जहां बिग बॉस ने इस बार पहले ही कह दिया है कि इस सीजन में वो पूरी तरह से पक्षपात और फेवरेटिज्म का गेम खेलेंगे तो वहीं कंटेस्टेंट्स ने भी पहले ही हफ्ते से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहले ही हफ्ते में बिग बॉस 17 का हाउस पानीपत का मैदान बन गया जहां हर कोई अपनी जुबानी तलवार निकाले नजर आ रहा है। ऐसे में जब बीते शनिवार को सीजन 17 का पहला ‘वीकेंड का वार’ हुआ तो यहां शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने जमकर घरवालों को फटकार लगाई और ईशा मालवीय को लताड़ा। तो आइए आपको बताते हैं बिग बॉस सीजन 17 के पहले वीकेंड के वार का पूरा हाल।
The excitement is through the roof!
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan streaming free on #JioCinema and @ColorsTv#BB17 #BiggBoss17onJioCinema @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/z1BDeJnAxn
— JioCinema (@JioCinema) October 22, 2023
सलमान खान ने लगाई ईशा की क्लास
बिग बॉस सीजन 17 के पहले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जब शो के होस्ट सलमान खान आए तो सबसे पहले उन्होंने सबसे पूछा कि इस घर में आपको सबसे फेक और झूठा कौन लगता है! इसपर सबने अपने-अपने हिसाब से दूसरे कंटेस्टेंट्स के नाम लिए जैसे ऐश्वर्या ने विक्की का नाम लिया अंकिता ने खानजादी का नाम लिया वैसे ही मन्नारा ने ईशा का नाम लिया। इसपर सलमान ने कहा कि केवल एक इंसान ने ही सही नाम लिया है जो इस घर का अब तक का सबसे झूठा और फेक सदस्य है। इसके बाद सलमान खान ने ईशा मालवीय के कुछ वीडियो क्लिप्स घरवालों को दिखाए।
View this post on Instagram
ईशा के ये वीडियो क्लिप्स बिग बॉस हाउस में उनके एंटर करने से पहले अभिषेक और उनके रिलेशनशिप स्टेटस, बिग बॉस के स्टेज पर सलमान के सामने उनके स्टेटमेंट और घर में जाने के बाद अलग-अलग मौकों पर अभिषेक को लेकर उनके स्टेटमेंट्स के बारे में थे। इसके बाद सलमान ने ईशा पर अभिषेक की फीलिंग के साथ खेलने, अपने सिचुएशन और मूड के हिसाब से अभिषेक के साथ रिश्ते बनाने और उन्हें इमोशनली ड्रेन करने का आरोप लगाया। सलमान ने ईशा से कड़े शब्दों में कहा कि या तो फीलिंग है या नहीं है। ये यस, इफ, बट…. क्या होता है? इसके बाद ईशा ने सलमान से कहा वो अभिषेक को एक दोस्त के तौर पर देखती हैं। जिसके बाद सलमान ने अभिषेक से पूछा की क्या वो ईशा को दोस्त की तरह चाहते हैं अपनी जिंदगी में? इसपर अभिषेक ने साफ़ मना कर दिया। इसके बाद सलमान ने ईशा को अभिषेक से दूर रहने की सलाह दी।
Salman Khan ka hua Isha pe vaar, called her the most self obsessed!
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan streaming free on #JioCinema and @ColorsTV.#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss #BiggBoss17onJioCinema @isha__malviya @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Zr8L49vEhF
— JioCinema (@JioCinema) October 21, 2023
अभिषेक की भी लगाई क्लास
सलमान खान यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने अभिषेक कुमार को भी आड़े हाथों लिया। सलमान ने अभिषेक को उनके अग्रेसन और बदतमीजियों के लिए सुनाया और अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करने की सलाह दी। जिसके बाद बिग बॉस के घर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एंट्री हुई जो अपनी फिल्म गणपत का प्रमोशन करने आए थे।
Promo #WeekendKaVaar#TigerShroff and #KritiSanon task with HMs pic.twitter.com/3CNtI7xe1S
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 21, 2023
कृति और टाइगर ने घरवालों के साथ थोड़ी मस्ती और थोड़ा माहौल को कड़क भी किया। उन्होंने ‘दम वाले घर’ के सदस्यों के साथ एक गेम भी खेला जिसमें बाकी के घर के लोग भी पार्टिसिपेट कर सकते थे। आपको बता दें कि पहले हफ्ते में बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लिए मन्नारा चोपड़ा, नावेद और अभिषेक नॉमिनेटेड हैं।