newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dream Girl 2 Teaser: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए टीजर में ‘पूजा’ ने किया ‘रॉकी’ को अपने इश्क में गिरफ्तार, दिखाएगी झलक इस दिन पहली बार

Dream Girl 2 Teaser: अब फिल्म की रिलीज डेट दुबारा शेड्यूल होने के बाद फिल्म का प्रोमो एक बार फिर जारी किया गया। मेकर्स ने इस बार फिल्म को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रॉकी संग कोलैबोरेट किया है। इस वीडियो में पूजा (आयुष्मान खुराना) और रॉकी (रणवीर सिंह) की इस एपिक बातचीत को सुनकर यक़ीनन आप भी लोटपोट हो जाएंगे।

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर अलग तरह के सब्जेक्ट्स पर फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ तो आपको याद ही होगी। जी हां, पूजा की जवानी पर मर-मिटने वाले प्रेमियों की प्रेमकहानी की ये दास्तान सुपरहिट रही थी। अब आयुष्मान अपनी इस फिल्म का सीक्वल यानि ‘ड्रीम गर्ल 2’ से धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म के प्रोमों में अपकमिंग फिल्मों के कैरेक्टर्स से बात करने के ट्रेंड को फॉलो किया गया था। शाहरुख़ की फिल्म ‘पठान’ के वक़्त ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहला प्रोमो आया था। जब पूजा और पठान की बातचीत देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म की रिलीज डेट दुबारा शेड्यूल होने के बाद फिल्म का प्रोमो एक बार फिर जारी किया गया। मेकर्स ने इस बार फिल्म को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रॉकी संग कोलैबोरेट किया है। इस वीडियो में पूजा (आयुष्मान खुराना) और रॉकी (रणवीर सिंह) की इस एपिक बातचीत को सुनकर यक़ीनन आप भी लोटपोट हो जाएंगे। क्योंकि पूजा के बाकी आशिकों की तरह रॉकिंग रॉकी रंधावा भी पूजा से मिलने के लिए काफी बेचैन हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

‘ड्रीम गर्ल 2’ की इस नई प्रोमो वीडियो में पूजा रॉकी के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बात करती हुई नजर आती है। मदहोश कर देने वाली अदाएं और कातिलाना अंदाज वाली पूजा की तारीफ़ करते हुए रॉकी कहता है- लाल साड़ी में क्या जहर लग रही हो मेरी रानी, जानेमन। इस पर पूजा कहती है- मेरे पास एक ही है मैं नहीं दूंगी। रॉकी कहता है- साड़ी नहीं चाहिए यार बस तुम चाहिए। चार साल के बाद आ रही हो वर्ल्ड कप हो क्या।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja (@pooja___dreamgirl)

इस पर पूजा हंसते हुए कहती है- वर्ल्ड कप का तो पता नहीं लेकिन मैं ट्रॉफी जरूर हूं। इसके बाद रॉकी कहता है- कब आ रही हो। इस पर पूजा कहती है- आज पूजा करती है ये ऐलान पूजा एक त्योहार है, 25 को इस बार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja (@pooja___dreamgirl)

एकता कपूर के द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य कर रहे हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे भी हैं।