Connect with us

मनोरंजन

Bigg Boss 16: टॉर्चर टास्क में लोगों ने दिया प्रियंका और अर्चना का सपोर्ट, कहा- इतनी लग रही तो छोड़ दो

Bigg Boss 16: इन लोगों को एक-एक बर्जर दिया गया जिसे पकड़कर इन्हें खड़े रहना था और बाकी दूसरी टीम के सदस्य उन्हें टॉर्चर करेंगे। पहली बारी टीम ए जिसमें शालीन, प्रियंका और अर्चना थे। जिनको इन लोगों ने काफी परेशान किया। हालांकि, इन तीनों ने बर्जर नहीं छोड़ा।

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस का ये हफ्ता काफी उथल-पुथल रहा। जहां बिग बॉस ने घरवालों को एक नया टास्क दिया जिसमें उन्होंने प्राइज मनी के 50 लाख वापस लाने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें घरवालो को दो टीम में बांट दिया जहां टीम ए में शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम है वहीं दूसरी टीम नें निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन है। इन लोगों को एक-एक बर्जर दिया गया जिसे पकड़कर इन्हें खड़े रहना था और बाकी दूसरी टीम के सदस्य उन्हें टॉर्चर करेंगे। पहली बारी टीम ए जिसमें शालीन, प्रियंका और अर्चना थे। जिनको इन लोगों ने काफी परेशान किया। हालांकि, इन तीनों ने बर्जर नहीं छोड़ा।

प्रियंका और अर्चना पर हुआ प्रहार

वहीं अब इस बार टीम बी यानी शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया का टर्न आ चुका है, जिसमें अर्चना और शिव ने पूरी तैयारी कर ली है और अब निमृत, एमसी और शिव पर वार करने को भी तैयार है। अब अर्चना ने निमृत पर काफी वार किया जिसके बाद निमृत की आंखों में आंसू तक आ गए। अब इस टास्क को देख के हर कोई दो गुट में बट गया जहां एक तरफ लोगों का कहना है कि प्रियंका ने काफी सहा और डट कर सामना किया, जबकि कुछ का कहना है कि निमृत को ज्यादा टॉर्चर किया गया है।

दर्शकों ने निमृत को सुनाई खरी-खोटी

वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि बिग बॉस निमृत को लेकर काफी बायस्ड है इसलिए तो बिना खेले ही बिग बॉस ने उन्हें फिनाले तक पहुंचा दिया। हर बार ऐसे टास्क देना जो कि निमृत के लिए सही हो, बिग बॉस सिर्फ निमृत का फेवर करते है। वहीं कुछ लोग अर्चना का सपोर्ट करके यह भी कह रहे हैं कि निमृत को अगर इतनी ही आंख में लग रही थी तो उन्होंने बर्जर क्यों नहीं छोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement