
नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक है। अंजना की भोजपुरी जगत में बेहद पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना के फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में इन दिनों अंजना सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की एक फिल्म है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध है जो व्यूअर्स को काफी पसंद भी आ रही है। तो चलिए जानते हैं कहां देख सकते हैं ये फिल्म?
अंजना की फिल्म:
अंजना सिंह और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”लव और राजनीति” को रिलीज के इतने साले बाद अब एक बार फिर इंटरनेट पर खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर बिलकुल FREE में देख सकते हैं। फिल्म को SRK म्यूजिक के यूट्यूब से रिलीज किया गया है।
View this post on Instagram
अंजना सिंह और रवि किशन की फिल्म ”लव और राजनीती” का निर्देशन हर्ष आनंद ने किया है। इस फिल्म का निर्माण आशा देवी और सुचिता तगड़ा ने किया है। फिल्म के लिरिक्स अखिलेश पांडे ने लिखे हैं जबकि इस फिल्म का संगीत लवली शर्मा ने दिया है। फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म में रवि किशन और अंजना सिंह के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। अंजना और रवि ने इस फिल्म में कई बोल्ड और किसिंग सीन भी दिए हैं। फिल्म में अंजना सिंह और रवि किशन का रोमांस देखकर आपका भी मन मचल उठेगा।
View this post on Instagram
अंजना सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें एक्ट्रेस फिलहाल मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया, बिटिया रानी बड़ी सयानी की शूटिंग की थी। बिटिया रानी बड़ी सयानी का तो ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है।