नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में की हैं। काजल की सोशल मीडिया पर पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जो हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं। काजल ने ऐसे में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लड़कियों को लेकर बेहद जरुरी बात कही गई है और जिन्होंने ये बात कही है काजल ने उनकी भी खूब तारीफ़ की है। तो चलिए बताते हैं ऐसा क्या है इस वीडियो में खास!
View this post on Instagram
काजल राघवानी ने शेयर की वीडियो:
काजल राघवानी ने जो वीडियो शेयर की है, ये वीडियो क्लिप बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जाा और एक्टर आर. माधवन के लाइव वीडियो की है। इस वीडियो में जब दिया औरतों के प्रति माधवन के व्यवहार की तारीफ़ करती हैं तो माधवन कहते हैं कि जब उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली थी तब उनके माता-पिता ने उनसे कहा था कि- ”याद रखना सेट की जो हीरोइन होती है वो महालक्ष्मी होती है। अगर तुम उसकी इज्जत नहीं करोगे तो लक्ष्मी की जो कृपा है वो नहीं होगी फिल्म में। सेट पर जितनी भी महिलाएं रहें उन सब की इज्जत करो ताकि बरकत बनी रहे।”
View this post on Instagram
आगे माधवन कहते हैं कि वो अभी तक इस बात को मानते हैं। बता दें कि काजल राघवानी ने दिया और माधवन की ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है- ”रिस्पेक्ट, परवरिश मायने रखती है। जो पहले प्यार में विश्वास करता था, अब कर्म में विश्वास करता है। उनका सम्मान करो जो तुम्हारा बहुत सम्मान करते हैं।”
काजल की इस वीडियो पर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी कमेंट कर लिखा है- ”क्या बात लड़कियों को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है। काम के स्थान पर जितनी भी लड़कियां होती है वो लक्ष्मी का रूप होती हैं। लक्ष्मी मतलब धन, उनकी इज्जत करनी ही चाहिए। क्या खूब कहा है।” इसके आगे रानी ने वीडियो शेयर करने के लिए काजल का शुक्रिया अदा किया।