Connect with us

मनोरंजन

Shikhar Dhawan: ‘ये किस लाइन में आ गए’ …, ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में शिखर धवन की एंट्री पर लोगों ने कह दी ऐसी बात

Shikhar Dhawan: एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं। इस शो में आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलता हैं। अब शो के मेकर्स सीरियल में 20 साल का लीप लाने वाले हैं जिसमें कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कहेंगे तो वहीं कई नए चेहरे शो में एंट्री लेने वाले हैं। अब इन्हीं नए चेहरे के साथ शो में क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी दिखाई देने वाले हैं।

Published

नई दिल्ली। सीरियल की दुनिया में कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा चर्चित शो हैं। इस शो को काफी लोग पसंद करते हैं। शो को अक्सर एक्साइटेड बनाने के लिए मेकर्स कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। कभी शो में लीप ला देते हैं तो कभी शो में नए किरदार की एंट्री कर देते हैं। शो में कुछ ना कुछ बदलाव अक्सर देखने को मिलता रहता हैं। कुंडली भाग्य शो 6 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा हैं। यह सीरियल दो बहनों की लाइफ के ऊपर आधारित हैं, कि कैसे वह अपने जीवन में आने वाले संघर्ष का सामना करती हैं। अब शो में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लाने वाले हैं। शो में अब इस भारतीय क्रिकेटर की एंट्री होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

कुंडली भाग्य में शिखर धवन की एंट्री

दरअसल, एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं। इस शो में आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलता हैं। अब शो के मेकर्स सीरियल में 20 साल का लीप लाने वाले हैं जिसमें कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कहेंगे तो वहीं कई नए चेहरे शो में एंट्री लेने वाले हैं। अब इन्हीं नए चेहरे के साथ शो में क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी दिखाई देने वाले हैं। क्रिकेटर शो में पुलिसवाले के रोल में दिखाई देंगे। ये बात हम नहीं बल्कि खुद शो के कलाकारों ने बताई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अंजुम फकीह ने फोटो की साझा

शो में सृष्टि का रोल निभाने वाली अंजुम फकीह ने एक पोस्ट शेयर की हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस के साथ उनके ऑनस्क्रीन पति समीर लुथरा और क्रिकेटर शिखर धवन नजर आ रहे हैं। शिखर धवन पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। गब्बर का लुक सलमान खान की फिल्म दबंग से इंस्पायर लग रहा हैं। तीनों को साथ में देख के तो ऐसा ही लग रहा हैं कि शिखर धवन कुंडली भाग्य शो में नजर आने वाले हैं। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस बात पर कितनी सच्चाई हैं।

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिया खूबसूरत कैप्शन

इस फोटो को शेयर करते हुए अंजुम ने लिखा कि ‘धवन भी हैं और दबंग भी हैं’….साथ ही शिखर धवन को टैग भी किया हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में कपूर साहब यानी अभिषेक कपूर को टैग करके उन्हें धन्यवाद किया। साथ ही इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अरे सर ये आप किस लाइन में आ गए?, वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये गब्बर कब से ठाकुर बन गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement