
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। आम्रपाली अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है, चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास:
View this post on Instagram
आम्रपाली की लेटेस्ट रील:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अलका याग्निक और उदित नारायण के गाने ”तेरी आंखों में मुझे प्यार नजर आता है” पर रील बना रही है। एक्ट्रेस की खूबसूरती वीडियो में देखते ही बन रही है। ब्लू साड़ी में सिर पर दुपट्टा लिए एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। उसपर से माथे पर बिंदी, आंखों में काजल, मंगलसूत्र, लिपस्टिक और उसपर गालों पर गिरती लटें आम्रपाली की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी ये वीडियो उनके माता-पिता की है। दरअसल आम्रपाली के पेरेंट्स की शादी की 40वीं सालगिरह है और इसी मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स की एक प्यारी सी वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी एक और नई फिल्म का सरप्राइज दिया है इस फिल्म का नाम ”मधुमती” है । एक्ट्रेस ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह हैं जबकि फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं। फिल्म की पहला लुक शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”कमिंग सून” आम्रपाली दुबे की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।