
नई दिल्ली। मुंबई में टी-सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे हैं। सिर्फ विनोद भानुशाली के घर ही नहीं, बल्कि बी टाउन के कुछ प्रोड्यूसर के घर पर भी छापेमारी हुई है। बताया जा है कि ये छापेमारी टैक्स चोरी की आशंका के बाद हुई है। छापेमारी अभी भी जारी है। छापेमारी का नाम बुधवार से शुरू हुआ था लेकिन अभी तक छापेमारी के बाद की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
बी टाउन प्रोड्यूसर्स के घर छापेमारी
आयकर विभाग अधिकारियों ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म मेकर जयंतीलाल गड़ा के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी हुई है। टीम ने बुधवार सुबह ही छापेमारी का काम शुरू कर दिया था। इसके अलावा कई प्रोडक्शन हाउस पर भी छापेमारी की गई है। हालांकि छापेमारी में क्या मिला, कितना मिला..ये जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। विभाग ने कार्रवाई इनकम टैक्स में गड़बड़ी को लेकर की है। विभाग को सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
कई फिल्मों में बने को-प्रोड्यूसर
बता दें कि टी-सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली कई फिल्मों में को-प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने थप्पड़, ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’‘कबीर सिंह’, ‘बाटला हाउस’,‘कबीर सिंह और साहो जैसी फिल्मों में पैसा लगाया है। भानुशाली का एक स्टूडियो भी है जिसका नाम भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड’ है। निर्माता के घर पर भी छापेमारी हुई है।