newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Pakistan Asia Cup 2023: विराट और के.एल राहुल की धमाकेदार पारी देखकर खुश हुईं अनुष्का और अथिया, लुटाया ढेर सारा प्यार

India vs Pakistan Asia Cup 2023: विराट कोहली ने कल के मैच में 122 से ज्यादा रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 111 रन बनाए और टीम को जीत हासिल करने में मदद भी की। इसी मौके पर केएल राहुल के ससुर, अभिनेता सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने दोनों क्रिकेटर्स को बधाई दी।

नई दिल्ली।भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 मैच खेला गया। मैच रविवार को खेला गया लेकिन बारिश की  वजह से मैच को दोबारा सोमवार को शुरू किया गया। एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर हर भारतीय का दिल जीत लिया है। शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली तक ने अपने सेंचुरी से भारतीयों के सीने को 56 इंच से ज्यादा चौड़ा कर दिया है। कल से लेकर अब तक हर जगह टीम इंडिया छाई हुई है। अब क्रिकेटर्स की पत्नियां भी अपने पतियों पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रही हैं। अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पतियों की तारीफ की है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

ANUSHAKA

अनुष्का ने की विराट की तारीफ

विराट कोहली ने कल के मैच में 122 से ज्यादा रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 111 रन बनाए और टीम को जीत हासिल करने में मदद भी की। इसी मौके पर केएल राहुल के ससुर, अभिनेता सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने दोनों क्रिकेटर्स को बधाई दी। अनुष्का ने टीवी स्क्रीन से विराट की फोटो क्लिक कर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- “सुपर नॉक, सुपर गाइ..इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केएल राहुल की भी तारीफ की और केएल राहुल की फोटो पोस्ट कर लिखा- “बधाई हो केएल राहुल(इसके साथ ताली बजाने वाला इमोजी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)


अथिया ने लुटाया के एल राहुल पर प्यार

अथिया ने भी मैच से विराट कोहली और केएल राहुल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरज पर शेयर की और दोनों ही खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने लिखा- “चैंपियंस। अथिया ने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें के एल राहुल शतक लगाते दिख रहे हैं। उस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- यहां तक कि सबसे अंधेरी रात भी खत्म हो जाएगी और सूरज उग आएगा… तुम सब कुछ हो, आई लव यू….।