newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India’s Best Dancer 3 finale: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के शो को मिला विनर, समर्पण लामा ने जीते ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये

India’s Best Dancer 3 finale: बता दें कि कल का शो बेहद स्पेशल रहा। शो के फिनाले में फिल्मी कलाकारों को भी देखा गया। शो में गोविंदा और गणपथ फिल्म की स्टारकास्ट -टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को भी देखा गया। शो को सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर जज थीं।

नई दिल्ली। इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 को अपना विनर मिल रहा है। डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 का शनिवार देर रात फिनाले हुआ और शो की ट्रॉफी समर्पण लामा ने अपने नाम की। समर्पण लामा को 15 लाख की रुपये की नगद राशि मिली। इसके अलावा कोरियोग्राफर भावना खंडूजा ने भी लामा को 5 लाख का चेक दिया गया। लामा के शो जीतने से उनके चाहने वाले और परिवार वाले बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी इस वक्त लामा ट्रेंड कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarpan Lama (@iamsamarpan77)


समर्पण लामा ने जाहिर की खुशी

शो के फाइनल में लामा के अलावा चार और फाइनलिस्ट अंजलि ममगई, शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान भी थे। जिनकी आपस में जोरदार टक्कर हुई। शो की ट्रॉफी जीतने पर लामा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो हमेशा ये इस डांस शो की ट्रॉफी जीतना चाहते थे। लामा ने कहा-  मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं शो जीत चुका हूं। ये मेरे लिए किसी सपने जैसा है क्योंकि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं शो का हिस्सा भी बन पाऊंगा। लामा ने कहा कि टॉप 13 में चुना जाना भी मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। उन्होंने आगे कहा कि इस शो से मैंने बहुत कुछ सीखा है। यहां मैंने अपना बेस्ट दिया है और लोगों से बहुत कुछ सीखने को भी मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarpan Lama (@iamsamarpan77)


शो में आई गणपथ फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें कि कल का शो बेहद स्पेशल रहा। शो के फिनाले में फिल्मी कलाकारों को भी देखा गया। शो में गोविंदा और गणपथ फिल्म की स्टारकास्ट -टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को भी देखा गया। शो को सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर जज थीं। शो को फिनाले और जीत को लेकर एक्ट्रेस सोनाली ने कहा कि समर्पण ने जज और बाकी सभी को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वो हर बार अपने डांस से सबको चौंका देते थे। ये सब उनकी जुनून और मेहनत का फल है।