![Thank God: अजय देवगन के चित्रगुप्त बनने का इंद्र कुमार ने किया सपोर्ट, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए पूछा- पैंट वाले चित्रगुप्त से क्या परेशानी…](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/10/thankgod-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। बॉलीवुड में बॉयकॉट कल्चर ट्रेंड में है और यूजर्स लगभग हर फिल्म को आड़े हाथ ले रहे हैं। ऐसे में अभी तक कई फिल्मों का जोरदार तरीके से बॉयकॉट किया जा चुका है। इसमें अक्षय कुमार की रक्षाबंधन, पृथ्वीराज सम्राट और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा शामिल है। इसी कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड भी फैंस को रास नहीं आ रही है और ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म का बॉयकॉट शुरू हो गया। यूजर्स ने फिल्म मेकर्स पर भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। अब इस मामले पर कई सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर इंद्र कुमार का स्टेटमेंट आया है।
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इश्क और दिल जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले इंद्र कुमार ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि जब पैंट पहनकर अक्षय कुमार कन्हैया बन सकते हैं तो अजय देवगन चित्रगुप्त क्यों नहीं। उन्होंने अपने पूरे बयान में कहा कि फिल्म कोरोना से पहले बनने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग प्रभावित होती रही। ऐसे में फिल्म को अब रिलीज किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोगों को मेरी फिल्म में कुछ गलती लगती है तो मैं सुधार करने को तैयार हूं लेकिन अगर उन्हें अजय देवगन के चित्रगुप्त बनने से एतराज है तो ये गलत है। इससे पहले अक्षय कुमार पैंट पहनकर कन्हैया बन चुके हैं लेकिन इसपर किसी ने एतराज नहीं किया। तो अजय देवगन के चित्रगुप्त बनने से क्या परेशानी है।
फिल्म का हो रहा बॉयकॉट
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया और फिल्म की स्क्रिप्ट आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है। फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त का रोल प्ले किया है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा को उसके कर्मों की सजा देते हैं। फिल्म कॉमेडी से भरी है लेकिन इसका विरोध भी खूब हो रहा है। लोग फिल्म को नहीं देखने की मांग कर रहे हैं। फिल्म 25 अक्टूबर दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।