नई दिल्ली। सोशल मीडिया(Social Media) का जितना फायदा है, उससे कई ज्यादा नुकसान भी हैं। आजकल व्यूज और पैसे कमाने की होड़ में सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल हो रहा है और ये काफी लंबे समय से हो रहा है। अब तो हद हो गई है…चंद व्यूज और पॉपुलैरिटी पाने के लिए बच्चों(Child Abuse in Social Media) तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। फेमस पत्रकार और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज( Deepika Narayan Bhardwaj) ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बच्चे को गलत चीजें सिखाई जा रही हैं। फिल्म मेकर ने मामले पर कड़ी कार्रवाई की है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
A chacha making such a reel with bhateeji would not only get barrage of abuses on social media, it would attract a POCSO case as well
New low everyday for sake of viewshttps://t.co/EUhN6ptaBE
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 31, 2024
बच्चों के साथ हो रही गलत हरकत
फेमस पत्रकार और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज(Deepika Narayan Bhardwaj) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो(Child Abuse in Social Media) डाला है,जिसमें एक लड़की छोटे बच्चे से ये पूछती है कि उसकी से’क्सी कहां है। मासूम बच्चा लड़की की नाभि पर हाथ लगाता है। जिसके बाद युवती बच्चे से वहां पर किस करने के लिए कहती है। बच्चा वैसा करता भी है।
If anyone knows the handle of this woman please share. Will report it to @NCPCR_ @KanoongoPriyank
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 31, 2024
हैरानी की बात ये है कि ये बच्चा युवती का भतीजा है और युवती उसकी बुआ। वीडियो की खूब आलोचना हो रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपिका नारायण ने लिखा- अगर कोई चाचा, भतीजी के साथ ऐसी रील बनाता है तो उसे न केवल सोशल मीडिया पर गालियों की बौछार मिलेगी, बल्कि उस पर POCSO का मामला भी दर्ज हो जाएगा।
She’s a cabin crew with @airindia
Her pinned post is this video so understandable it is done to get views and followers
Wonder what’s there to not understand that such content is not okay. Wonder why so many women are making such videos with their sons, nephews. Really sad pic.twitter.com/orUKBWaDUg
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 31, 2024
उठ रही सजा की मांग
एक दूसरी पोस्ट में दीपिका ने लिखा- वीडियो में दिख रही युवती केबिन क्रू है। उनकी पिन की गई पोस्ट यह वीडियो है इसलिए समझ में आता है कि यह व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए किया गया है। इसमें ऐसा क्या है जो यह न समझे कि ऐसी सामग्री ठीक नहीं है। आश्चर्य है कि इतनी सारी महिलाएं अपने बेटों, भतीजों के साथ ऐसे वीडियो क्यों बना रही हैं।ये दुख की बात है। पोस्ट सामने आने के बाद सभी लोग युवती पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।