newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Child Abuse का अड्डा बनता जा रहा है इंस्टाग्राम, अश्लीलता की हद पार करने वालों को सख्त सजा की मांग

Child Abuse in Social Media: एक दूसरी पोस्ट में दीपिका ने लिखा- वीडियो में दिख रही युवती केबिन क्रू है। उनकी पिन की गई पोस्ट यह वीडियो है इसलिए समझ में आता है कि यह व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए किया गया है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया(Social Media)  का जितना फायदा है, उससे कई ज्यादा नुकसान भी हैं। आजकल व्यूज और पैसे कमाने की होड़ में सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल हो रहा है और ये काफी लंबे समय से हो रहा है। अब तो हद हो गई है…चंद व्यूज और पॉपुलैरिटी पाने के लिए बच्चों(Child Abuse in Social Media) तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। फेमस पत्रकार और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज( Deepika Narayan Bhardwaj)  ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बच्चे को गलत चीजें सिखाई जा रही हैं। फिल्म मेकर ने मामले पर कड़ी कार्रवाई की है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


बच्चों के साथ हो रही गलत हरकत

फेमस पत्रकार और फिल्म मेकर दीपिका नारायण भारद्वाज(Deepika Narayan Bhardwaj) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो(Child Abuse in Social Media)  डाला है,जिसमें एक लड़की छोटे बच्चे से ये पूछती है कि उसकी से’क्सी कहां है। मासूम बच्चा लड़की की नाभि पर हाथ  लगाता है। जिसके बाद युवती बच्चे से वहां पर किस करने के लिए कहती है। बच्चा वैसा करता भी है।


हैरानी की बात ये है कि ये बच्चा युवती का भतीजा है और युवती उसकी बुआ। वीडियो की खूब आलोचना हो रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपिका नारायण ने लिखा- अगर कोई चाचा, भतीजी के साथ ऐसी रील बनाता है तो उसे न केवल सोशल मीडिया पर गालियों की बौछार मिलेगी, बल्कि उस पर POCSO का मामला भी दर्ज हो जाएगा।


उठ रही सजा की मांग

एक दूसरी पोस्ट में दीपिका ने लिखा- वीडियो में दिख रही युवती केबिन क्रू है। उनकी पिन की गई पोस्ट यह वीडियो है इसलिए समझ में आता है कि यह व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए किया गया है। इसमें ऐसा क्या है जो यह न समझे कि ऐसी सामग्री ठीक नहीं है। आश्चर्य है कि इतनी सारी महिलाएं अपने बेटों, भतीजों के साथ ऐसे वीडियो क्यों बना रही हैं।ये दुख की बात है। पोस्ट सामने आने के बाद सभी लोग युवती पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।