newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Emmy Awards 2023: एकता कपूर और वीर दास को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की फुल लिस्ट

International Emmy Awards 2023: शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स सीरीज Delhi Crime 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था लेकिन वो हॉलीवुड एक्ट्रेस कार्ला सूजा से हार गई…। तो चलिए जानते हैं कि किस-किस की झोली में कौन-कौन सा अवार्ड गिरा है।

नई दिल्ली। 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स का आगाज हो चुका है और विनर्स की लिस्ट भी आ चुकी है। देशवासियों के लिए भी खुशी की बात है क्योंकि एमी अवार्ड्स में एकता कपूर और वीर दास छा गए हैं। टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि वीर दास को बेस्ट कॉमेडियन के लिए एमी इंटरनेशनल अवार्ड मिला है। भारत के खाते में एक और अवॉर्ड जुड़ सकता था लेकिन थोड़ी चूक हो गई। शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स सीरीज Delhi Crime 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था लेकिन वो हॉलीवुड एक्ट्रेस कार्ला सूजा से हार गई…। तो चलिए जानते हैं कि किस-किस की झोली में कौन-कौन सा अवार्ड गिरा है।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 विनर की लिस्ट यहां देखें

वीर दास को उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड मिला है, जबकि  एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड दिया गया है। दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)


‘द एम्प्रेस’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटगिरी में एमी पुरस्कार जीता है।

हॉलीवुड मार्टिन फ्रीमैन ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है

‘मारियुपोल: द पीपल्स स्टोरी’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता है

‘यार्गी [फैमिली सीक्रेट्स]’ ने टेलीनोवेला के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। इस फिल्म का निर्माण अय यापिम ने किया है।

‘ला कैडा [डाइव]’ ने टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ की कैटगिरी में एमी जीता है।

बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी को हार्टब्रेक हाई ने जीता है, जिसे फ़्रेमेंटल ने बनाया है

बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी में एनीमेशन कैटगिरी में द स्मेड्स एंड द स्मूज़ को अवॉर्ड मिला है

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कार्ला सूजा को मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड अमेज़ॅन सीरीज ला कैडा के लिए मिला है।

स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी फिक्शन फिल्म्स हार्ले एंड कात्या” को मिला है।