
नई दिल्ली। उदयपुर में आमिर खान की बेटी आयरा खान औपर नुपुर शिखरे की शादी के फंक्शन हो रहे हैं। मेहंदी और पजामा पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। आज कपल की शादी होगी। अब नुपुर और आयरा के संगीत सेरेमनी की वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान, उनके सबसे छोटे बेटे आजाद खान और उनकी दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ संगीत सेरेमनी में चार-चांद लगाने में कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान ने बेटी के लिए गाया गाना
आयरा खान और नुपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी की वीडियो सामने आई है, जिसमें आमिर खान, उनके सबसे छोटे बेटे आजाद खान और एक्स वाइफ किरण के साथ स्टेज पर गाना गा रहे हैं। आमिर फूलों का तारा का सबका कहना है…गाना गा रहे हैं और आजाद एक हजारों में मेरी बहना वाला अंतरा गाते हैं। किरण राव भी आमिर खान का पूरा साथ दे रही हैं। अपने लिए गाना सुनकर आयरा खान भी काफी खुश दिख रही हैं। संगीत सेरेमनी में सबको इंडियन अटायर में देखा गया। आमिर खान शेरवानी में दिखें, किरण ने ट्रेडिशनल साड़ी पहन रखी थी।
View this post on Instagram
आयरा ने पहना मैरून लहंगा
बात अगर दूल्हा और दुल्हन की करें तो आयरा मैरून कलर के हैवी जड़ाऊ लहंगे में दिखी, जिसके साथ उन्होंने हुडी स्टाइल जैसा ओवर कोट कैरी किया, जबकि नुपुर थ्री पीस में हैंडसम दिखे। संगीत सेरेमनी में खास तौर पर एक स्टेज लगाया गया, जहां सभी आयरा और नुपुर के लिए गाना गा रहे हैं। इस मौके पर आमिर खान ने भी अपनी बेटी के लिए गाना गाया, जो आयरा खान को खूब पसंद आया। गौरतलब है कि आज यानी 10 जनवरी को आयरा और नुपुर पूरे रीति- रिवाज के साथ सात फेरे लेंगे। जिसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड के लिए रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को देखा जाएगा।