newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अभिनेता इरफान खान के मौत की फैली अफवाह, प्रवक्ता ने बताया क्या है सच

इरफान की ओर से उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “इरफान के स्वास्थ्य के बारे में अत्यधिक धारणाएं बनाई जा रही हैं, यह वास्तव में निराशाजनक है। हालांकि, हम इस बात की सराहना करते हैं कि (उनके स्वास्थ्य को लेकर) लोग चिंतित हैं। कुछ स्रोतों का चरम अफवाह फैलाना और दहशत पैदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

मुंबई। इरफान खान के एक दिन पहले मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सार्वजनिक होने के तुरंत बाद, मीडिया के एक हिस्से में यह दावा किया जाने लगा कि अभिनेता का निधन हो गया है। इस तरह की तमाम अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार देर रात लगभग 1 बजे अभिनेता की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया।

Actor Irrfan Khan

इरफान की ओर से उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “इरफान के स्वास्थ्य के बारे में अत्यधिक धारणाएं बनाई जा रही हैं, यह वास्तव में निराशाजनक है। हालांकि, हम इस बात की सराहना करते हैं कि (उनके स्वास्थ्य को लेकर) लोग चिंतित हैं। कुछ स्रोतों का चरम अफवाह फैलाना और दहशत पैदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा, “इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं, वह अब भी लड़ाई लड़ रहे हैं। हम वास्तव में आपसे अनुरोध करते हैं कि काल्पनिक बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें। हमने हमेशा उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा जानकारियां सक्रिय रूप से साझा की हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।”

53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराया गया। वह फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं।

इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

कुछ समय पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से अभिनेता बीमार हैं और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया है। वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की।