Karan Johar: क्या बॉलीवुड की बर्बादी का कारण ख़ुद करण जौहर हैं ? अपनी गलती मानते हुए कही ये बातें

Karan Johar: हमने देखा है पिछले काफी समय से बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर रही हैं और दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में करण जौहर ने अब इसका गुनहगार खुद को मान लिया है। करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि बॉलीवुड जो आज स्थिति वो किस कारण से है और इसके लिए करण जौहर खुद कैसे जिम्मेदार हैं।

Avatar Written by: December 9, 2022 6:15 pm

नई दिल्ली। करण जौहर (Karan Johar) लगातार ट्रोल होते रहते हैं। उनके बयानों के कारण लगातार लोग उनसे प्रश्न करते रहते हैं। करण जौहर पर लगातार आरोप लगते रहते हैं कि वो अपनी फिल्मों के जरिए भारतीय संस्कृति को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा कई बार उनकी फिल्में और उनका कंटेंट, नेपोटिस्म को बढ़ावा देना और कई प्रकार के आरोप लगते रहते हैं। जिसके कारण उनके सिनेमा और सिनेमा से होने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी नुकसान पहुंचता है। हमने देखा है पिछले काफी समय से बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर रही हैं और दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में करण जौहर ने अब इसका गुनहगार खुद को मान लिया है। करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि बॉलीवुड जो आज स्थिति वो किस कारण से है और इसके लिए करण जौहर खुद कैसे जिम्मेदार हैं।

करण जौहर ने Galatta Plus को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “बॉम्बे और दिल्ली से लगभग 60 से 70 प्रतिशत दर्शक फिल्म देखने के लिए जाते हैं जिनसे फिल्म के बिजनेस पर फर्क पड़ता है। लेकिन अब उन्होंने अलग तरह से व्यवहार करना शुरू कर दिया है। वो जैसे पैंडेमिक के पहले फिल्म देखने चले जाते थे अब ऐसा नहीं है।” करण जौहर ने खुद कहा की अब फिल्में कमा नहीं रही हैं और न ही आने वाले समय में कमाने वाली हैं क्योंकि पहले जो फिल्में 70 करोड़ कमा लेती थीं अब वही फिल्मों का बिजनेस घटकर 30 करोड़ हो गया है| और अब आपको 30 करोड़ को ही, 70 करोड़ मानना पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि आगे आने वाले समय में उन्हें नहीं लगता कि ये आंकड़े बदलने वाले हैं।

करण जौहर ने बॉलीवुड की खामियां बताते हुए कहा “पूरे हिंदी सिनेमा में एक बहुत बड़ी समस्या है कि हममें कहानी को लेकर दृढ विश्वास और आस्था भी नहीं है। हमारे पास सलीम जावेद के रूप में असल आवाज़ थी जो सिनेमा में जीवंत किरदार को उतारते थे। 70 तक सलीम जावेद ने जो असल कहानियों और किरदार को संभाल कर रखा था, हमने वही 80 में दक्षिण भाषाओं की फिल्मों का रीमेक बनाना शुरू कर दिया। 80 में रीमेक बनना शुरू हो गया। इसके अलावा 90 के दशक में हमने लव स्टोरी “हम आपके हैं कौन” की सफलता को देखते हुए लव स्टोरी बनाना शुरू कर दिया  और इन सब में दोषी मैं भी हूं, इसी तरह से हमने 70 के दशक की जड़ों को खो दिया।

करण ने आगे बताया,  फिर हमने 2000 के दशक में “लगान” के बाद उसी तरह की सभी फिल्में बनाने लगे और फिर जब दबंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो हमें लगा कि कमर्शियल फिल्मों का दौर आ गया है और उस तरह की फिल्में बनाने लग गए। करण जौहर ने खुद कहा कि हमने अपनी जड़ों को खोया और खुद की ओरिजिनल कहानियों पर विश्वास नहीं किया। करण जौहर ने सलीम और जावेद की खूब तारीफें की और अपनी गलतियों पर हंसते हुए बताया की वो तो बेहतरीन फिल्में बना ही रहे थे हम ही लाइन से हटकर अलग हो गए और स्विट्ज़रलैंड में जाकर कहानियां बनाने लगे।

करण जौहर ने बताया की आज भारत के लोग पूरी तरह से बदल गए हैं और अगर हम स्विट्ज़रलैंड और न्यूज़ीलैंड जाकर फिल्म का निर्माण करते हैं तो लोग खुद को उस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते हैं। इस बीच करण जौहर क्रिटिक का मजाक उड़ाते भी दिखे और उनके साथ पैनल में बैठे तमाम लोगों ने कहा कि जो क्रिटिक रिव्यू करते हैं उन्हें पढ़ना ही नहीं चाहिए।
(गलाटा प्लस (Galatta Plus) के द्वारा लिए गये इस इंटरव्यू को जर्नलिस्ट भरद्वाज रंगन ने कंडक्ट किया। जिसमें करण जौहर,वरुण धवन,कार्ति, पूजा हेगड़े, अनुराग कश्यप और तमाम दक्षिण भाषा और हिंदी भाषा के कलाकार मौजूद रहे। )