नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मों और विवादों का जैसे चोली-दामन का साथ है। बॉयकॉट गैंग के निशाने पर चल रहे शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर अब एक और नया ड्रामा शुरू हो गया है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर चोरी का आरोप लग गया है। पहले ही दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने के चलते जमकर कॉन्ट्रोवर्सी बटोर चुका यह गाना सुर्खियों में है, और अब एक पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि पाकिस्तानी के जाने-माने सिंगर सज्जाद अली का आरोप है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ उनके सालों पुराने गाने ‘अब के हम बिछड़े’ से मिलता जुलता है। सज्जाद ने ‘पठान’ के मेकर्स पर बिना फिल्म या गाने का नाम लिए, इशारों-इशारों में इसके कॉपी होने की बात कह दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सज्जाद कह रहे हैं कि यह गाना सुनकर उन्हें अपना गाने की याद आ गई।
View this post on Instagram
पाकिस्तान से गाना चोरी के आरोपों पर लोगों का रिएक्शन
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद का गाना सुनने के बाद लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म के गानों पर टॉन्ट कसे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह तो सचमुच पठान के बेशर्म जैसा सुनाई दे रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- क्या पठान का गाना सच में सज्जाद की कंपोजिशन पर आधारित है। हालांकि कमेंट सेक्शन में शाहरुख खान के फैंस भी मोर्चा संभालते दिखे और कहते दिखे कि दोनों ही गानों को अलग-अलग कंपोजिशन पर बनाया गया है।