newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Waheeda Rehman: क्या दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए नाम चुने जाने से खुश नहीं वहीदा रहमान!, जानिए क्यों कहा- ‘मेरे लिए झटका…’

Waheeda Rehman: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान का नाम दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनकी खबरें टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छा गई। अब इस बीच खुद वहीदा रहमान ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुने जाने पर कैसा महसूस हुआ।

नई दिल्ली। तकरीबन 7 दशक तक सिनेमा जगत में सक्रिय रहीं वहीदा रहमान के लिए बीते दिन मंगलवार को एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान का नाम दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनकी खबरें टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छा गई। अभिनेत्री की फिल्में और उनके गाने चर्चा में आ गए। अब इस बीच खुद वहीदा रहमान ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुने जाने पर कैसा महसूस हुआ। चलिए जानते हैं क्या कहा अभिनेत्री ने…

waheeda rahman

‘मेरे लिए झटका…’- वहीदा रहमान

वहीदा रहमान का कहना है कि वो कहीं जाने के लिए अपने सामान की पैकिंग कर रही थी। तभी उन्हें पता चला कि उनका नाम दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है। ये खबर सुनने के बाद उन्हें एक पल के लिए झटका लगा, वो इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पाई। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने कहा कि उनके लिए ये खबर एक तरह का सरप्राइज था। वो काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं, ईश्वर का भी उन्होंने धन्यवाद किया और कहा कि भगवान उनपर काफी मेहरबान रहा है।

इत्र से की अवॉर्ड की तुलना

इसके साथ ही वहीदा रहमान ने दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की तुलना इत्र से की और कहा कि ये पुरस्कार प्यार और तारीफ का खूबसूरत मिश्रण हैं। जैसे हजार गुलाबों का मिश्रण एक शीशी में निकालकर उस पर इत्र लगाते हैं। अवॉर्ड वो इत्र है जो कि उसमें खुशबू डालने का काम करता है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था ऐलान

बीते दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान करते हुए बताया था कि Guide (1965), Pyaasa (1957), Kaagaz Ke Phool (1959), Kabhie Kabhie (1976) और Rang De Basanti (2006) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहने वाली वहीदा रहमान को इस गौरवशाली पुरस्कार (दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड) से सम्मानित किया जाएगा।