
मुंबई। कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ (Isabel Kaif) के बारे में काफी समय से चर्चा था कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू (Bollywood Debut) करने वाली हैं। अब वो कौन-सी फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। गुरुवार को उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushaamadeed) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फिल्म में वो पुलकित सम्राट के अपोजिट नजर आएंगी।
इसाबेल ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें दोनों ब्लैक और गोलजन रंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात। सुस्वागतम खुशामदीद के फर्स्ट लुक को आपके साथ शेयर कर बेहद रोमांचित हूं।”
View this post on Instagram
ये फिल्म एक एंटरटेनमेंट फिल्म बताई जा रही है। जिसमें पुलकित दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि इसाबेल को नूर के किरदार में देखा जाएगा, जो कि आगरा की रहने वाली है। ये फिल्म धीरज कुमार निर्देशित कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जैसे ही ये पोस्ट इसाबेल ने शेयर किया वैसी ही सोशल मीडिया पर उनकी तुलना उनकी बहन कैटरीना कैफ से कर रहे हैं। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो अच्छी दिख रही हैं बिल्कुल अपनी बहन कैटरीना की तरह। तो किसी ने लिखा डिट्टो कैटरीना।