newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Shahid Kapoor: ईशान खट्टर ने बड़े भाई के बर्थडे पर लिखा स्पेशल पोस्ट, शेयर की Unseen Photo

Happy Birthday Shahid Kapoor: कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी।

नई दिल्ली। कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी। इसके अलावा वो अपनी फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब उनकी शादी हो चुकी है और उनके 2 बच्चे हैं। शाहिद के बर्थडे पर हर कोई उन्हें विश कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच उनके छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की विश सबसे खास है।

ईशान खट्टर ने शाहिद कपूर के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट लिखा है। साथ ही एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और उनके बड़े भाई यानी शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने ये पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें दोनों के बचपन और जवानी की तस्वीरें नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में शाहिद ने ईशान को गोद में लिया हुआ है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में ईशान और शाहिद साथ बैठे नजर आ रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

ईशान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए’। लेकिन इस सब के बाद भी, मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं, बड़े भाई, जन्मदिन मुबारक।”

ईशान खट्टर की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। शाहिद ने साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी थी।