newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17 Spoiler Alert: ईशा के करेंट बॉयफ्रेंड की घर में हुई एंट्री, फूट-फूटकर रोए अभिषेक, एलिमिनेट होने वाले पहले सदस्य का नाम भी आया सामने

Bigg Boss 17 Spoiler Alert: आज ‘शनिवार के वार’ में बिग बॉस एक ऐसा बम फोड़ने वाले हैं जिसके धमाके से ईशा और अभिषेक के इक्वेशन के चीथड़े उड़ जाएंगे। जी हां, आज बिग बॉस में होने वाली है ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री।

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 17’ का शो अब धीरे-धीरे और भी मजेदार होता जा रहा है। शो में कल आपने ‘शुक्रवार का वार’ देखा, जिसमें सलमान खान आए और उन्होंने सबकी खबर ली। सलमान ने जिन घरवालों की क्लास लगाई उनमे अंकिता, विक्की और अभिषेक का नाम है। वहीं मनारा चोपड़ा को सलमान ने कई बातें समझायी भी जो मनारा भी समझती हुईं दिखाई दी। शो में पहली बार कल के एपिसोड में मनारा ने सलमान खान के कहने पर अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा का पप्राउडली जिक्र किया। वहीं सलमान ने अभिषेक को भी मनारा को परिणीति की डुप्लीकेट कहने के लिए लताड़ा और कहा की बाहर इन हरकतों के कारण जूते पड़ेंगे। सलमान खान ने विक्की और अंकिता को उनके पति-पत्नी के रिश्ते को संजीदगी से रखने की सलाह दी। इसी के साथ दोनों की क्लास भी लगाई और कहा कि आप दोनों बाहर इन्हीं कारणों से नेगेटिव दिख रहे हो। साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि विक्की और अंकिता के बीच ईशा आग लगाती है। अब ये तो थी बीते एपिसोड की बात… लेकिन शो के आगे आने वाले एपिसोड में आपको जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं।

शो में हुई ईशा के बॉयफ्रेंड की एंट्री

आज ‘शनिवार के वार’ में बिग बॉस एक ऐसा बम फोड़ने वाले हैं जिसके धमाके से ईशा और अभिषेक के इक्वेशन के चीथड़े उड़ जाएंगे। जी हां, आज बिग बॉस में होने वाली है ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री। इसका प्रोमो भी अब आ चुका है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे समर्थ बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। बिग बॉस समर्थ का इंट्रोडक्शन ईशा के करेंट बोयफ़्रेंड के रूप में देते हैं। ये सुनकर सभी घरवाले शॉक में चले जाते हैं। मनारा कहती है कि- ‘मुझे चक्कर आ रहे हैं वहीं अभिषेक को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप में आगे ईशा और समर्थ की बहस को भी देखा जा सकता है। जिसके बाद समर्थ सभी घरवालों के सामने हंगामा करते हैं। वो ईशा को झूठी बुलाते हैं और अभिषेक से उनकी भिड़ंत भी इस वीडियो में दिखाई गई है। इस प्रोमो को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के मोहल्ले में एक फूल दो माली की कहानी दिखने वाली है, जिसे देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


इस हफ्ते होने वाला है डबल एलिमिनेशन

जैसा कि आप जानते हैं बिग बॉस 17 में इस हफ्ते होने वाला है इस सीजन का पहला एविक्शन और अब शो में जब एक वाइल्ड कार्ड सदस्य की भी एंट्री हो चुकी है ऐसे में खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो एलिमिनेशन होने वाले हैं। इस हफ्ते किसी दो सदस्य को बीबी हाउस को अलविदा कहना पड़ेगा। बिग बॉस के घर की हर अपडेट रखने वाले द खबरी की एक रिपोर्ट के मुताबकि , इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, तहलका, खानजादी, सना रईस खान सेफ हो गए हैं जबकि सोनिया बंसल घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। बताया जा रहा है कि घरवालों को सोनिया और सना के बीच फैसला करना था और ज्यादात्तर कंटेस्टेंट ने सना खान को बचाया और एलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट दिया, जिसके चलते वह घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। हालांकि, घर से बेघर होने वाला दूसरा सदस्य कौन है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस में अरबाज और सोहेल की एंट्री

बिग बॉस 17 का एक और नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें बिग बॉस के मोहल्ले में शो के होस्ट सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान को देखा जा सकता है। जी हां, इस बार शो के मेकर्स ने सालों से चले आ रहे बिग बॉस ट्रेंड में थोड़ा बदलाव किया है। अब से ‘वीकेंड का वार’ आपको शुक्रवार और शनिवार को देखने को मिलेगा, जिसमें सलमान खान आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। जबकि रविवार के दिन अरबाज खान और सोहेल खान आपको इन कंटेस्टेंट को रोस्ट करते दिखाई देंगे।